PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Qualifier 1, Punjab Kings and Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार, 29 मई को शाम 7:30 बजे एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह हाईवोल्टेज मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में इस बार के फाइनल में जगह बनाना उनके लिए सुनहरा मौका है।
पंजाब ने टॉप पर रहते हुए किया क्वालीफाई
पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया। शाहरुख़ खान की इस टीम ने मुंबई इंडियंस को आखिरी मैच में 7 विकेट से हराकर दमदार प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिससे टीम ने प्लेऑफ में अपनी दावेदारी और मजबूत की।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 9 मैच जीतकर दूसरा स्थान पाया। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ RCB ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेस किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में जितेश शर्मा ने 85 रनों की यादगार पारी खेली, जिसने टीम का मनोबल आसमान पर पहुंचा दिया।
श्रेयर अय्यर रच सकते हैं इतिहास
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार दूसरी बार किसी टीम को फाइनल तक पहुंचाने के बेहद करीब हैं। अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो IPL के इतिहास में यह एक अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा। दूसरी ओर, विराट कोहली अपने अनुभव और फॉर्म के दम पर बैंगलोर को पहली बार खिताबी जीत दिलाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। पिछले मैच में उन्होंने 54 रन की संयमित पारी खेली थी।
Dream11 कप्तान-उपकप्तान चयन में इन खिलाड़ियों पर भरोसा
इस मुकाबले में ड्रीम11 के लिए कप्तान के तौर पर विराट कोहली या श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है। उपकप्तान के विकल्प के तौर पर जोश इंग्लिस और प्रभसिमरन सिंह अच्छे दांव हो सकते हैं। RCB के लिए यश दयाल और PBKS के लिए मार्को यान्सन बजट में फिट लेकिन उपयोगी विकल्प रहेंगे।
PBKS vs RCB Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
गुरूवार यानी 29 मई को खेले जाने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction Qualifier 1
Small League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction Qualifier 1
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
मुल्लांपुर की यह पिच बल्लेबाजों को काफी पसंद आ रही है। इस सीजन में चार में से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। मैच के दौरान हल्की ओस पड़ सकती है, जिससे बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है। तापमान 37°C के आसपास रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हेड-टू-हेड में भी कांटे की टक्कर
अब तक IPL में दोनों टीमें 35 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें PBKS ने 18 और RCB ने 17 बार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला भी बराबरी का होने की पूरी संभावना है, लेकिन एक टीम आज इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच सकती है।
पीबीकेएस बनाम आरसीबी: संभावित प्लेइंग11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
कौन होगा फाइनल का हकदार?
RCB जहां पिछली जीत की लय के साथ आत्मविश्वास में है, वहीं पंजाब किंग्स ने इस पूरे सीजन में संतुलित और आक्रामक खेल दिखाया है। दोनों के पास जीतने का समान मौका है, लेकिन यह तय है कि जो टीम आज जीतेगी, वो इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर होगी।
29 मई को चंडीगढ़ में खेला जाने वाला यह मुकाबला सिर्फ क्वालिफायर नहीं, बल्कि IPL इतिहास में एक नई शुरुआत हो सकती है। चाहे पंजाब जीत कर फाइनल की ओर बढ़े या RCB अपने खिताबी सूखे को खत्म करने का सपना जिए, इस मैच को मिस करना क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारी पड़ेगा।
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें: PBKS vs MI Dream11 Team: IPL 2025 मैच 69; किसे मिलेगा टॉप-2 का टिकट! जानिए पिच रिपोर्ट, कप्तानी टिप्स और ड्रीम11 टीम