/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PBKS-vs-KKR-Dream11-Prediction-IPL-2025.webp)
PBKS vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025
PBKS vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल स्टेडियम, चंडीगढ़ में आमने-सामने होंगी। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला यह मुकाबला अंक तालिका में आगे बढ़ने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों टीमों के पास 6-6 अंक हैं।
PBKS और KKR के बीच जोरदार टक्कर आज
PBKS को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें IPL इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रन चेज हुई। इस हार से उनकी बॉलिंग यूनिट की कमजोरी उजागर हुई है और आज उन्हें अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा।
वहीं दूसरी ओर, KKR ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही घरेलू मैदान पर बुरी तरह हराकर खास आत्मविश्वास हासिल किया है। ऐसे में KKR का मनोबल ऊंचा है।
[caption id="attachment_795950" align="alignnone" width="1086"]
PBKS और KKR के बीच जोरदार टक्कर[/caption]
हेड-टू-हेड (Head to Head)
अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से KKR ने 21 और PBKS ने 12 मुकाबले जीते हैं। हेड-टू-हेड में कोलकाता की टीम को स्पष्ट बढ़त है।
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल (Pitch & Weather Report)
अब तक इस मैदान पर दो IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं, और दोनों में ही 200 से ज्यादा रन बने हैं। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, खासकर नई गेंद से। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बॉलर्स के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का निर्णय ले सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार शाम चंडीगढ़ में आसमान साफ रहेगा। तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 54% के आसपास रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा।
PBKS vs KKR Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
मंगलवार यानी 15 अप्रैल को खेले जाने वाली पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for PBKS vs KKR Dream11 Prediction
[caption id="attachment_795947" align="alignnone" width="1113"]
Grand League Team for PBKS vs KKR Dream11 Prediction[/caption]
Small League Team for PBKS vs KKRDream11 Prediction
[caption id="attachment_795949" align="alignnone" width="1079"]
Small League Team for PBKS vs KKR Dream11 Prediction[/caption]
PBKS बनाम KKR संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स (PBKS):
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, एरॉन हार्डी, अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रामंदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
ये भी पढ़ें: IPL 2025 CSK vs LSG: धोनी की तूफानी वापसी से चेन्नई की जोरदार जीत, लखनऊ को उसी के घर में 5 विकेट से दी करारी शिकस्त
जीत की राह आसान नहीं
भले ही दोनों टीमों की ताकत बराबरी की हो, लेकिन KKR की संतुलित बैटिंग और बोलिंग लाइनअप, साथ ही पिछली जीत से मिले आत्मविश्वास को देखते हुए उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं PBKS को अपने गेंदबाजों से विशेष प्रदर्शन की जरूरत है।
KKR और PBKS दोनों के लिए यह मैच बेहद अहम है। जहां KKR जीत की लय बनाए रखना चाहेगी, वहीं PBKS वापसी कर अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर हो सकता है।
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को बनाएं अपनी टीम का हिस्सा, जानें फैंटेसी 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें