Advertisment

Paytm-Razorpay Big Raid: क्या सुरक्षित नहीं है ऑनलाइन भुगतान ऐप, इन ठिकानों पर मारी छापेमारी

चीनी नागरिकों के नियंत्रण वाले स्मार्टफोन आधारित ‘‘गैरकानूनी’’ त्वरित ऋण आवंटन के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में ऑनलाइन भुगतान मंचों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

author-image
Bansal News
Paytm-Razorpay Big Raid: क्या सुरक्षित नहीं है ऑनलाइन भुगतान ऐप, इन ठिकानों पर मारी छापेमारी

नई दिल्ली। Paytm-Razorpay Big Raid  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि चीनी नागरिकों के नियंत्रण वाले स्मार्टफोन आधारित ‘‘गैरकानूनी’’ त्वरित ऋण आवंटन के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में ऑनलाइन भुगतान मंचों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

Advertisment

जारी है इन ठिकानों पर बड़ी छापेमारी

जांच एजेंसी ने बताया कि तलाशी का यह अभियान कर्नाटक की राजधानी में स्थित इन कंपनियों के छह परिसरों में शुक्रवार को शुरू हुआ था और अब भी यह अभियान जारी है। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन के व्यक्तियों के नियंत्रण या परिचालन वाले रेजरपे प्राइवेट लिमिटेड, कैशफ्री पेमेंट्स, पेटीएम पेमेंट सर्विस लिमिटेड और अन्य कंपनियों में तलाशी की कार्रवाई की गई।’’ प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि छापेमारी में चीन के व्यक्तियों द्वारा नियंत्रित इन कंपनियों के ‘‘मर्चेंट आईडी और बैंक खातों’’ में जमा 17 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

फर्जी दस्तावेजों का हुआ खुलासा

एजेंसी ने आरोप लगाया कि ये कंपनियां भारतीय नागरिकों के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उन्हें फर्जी तरीके से निदेशक बनाती हैं जबकि इन कंपनियों का नियंत्रण एवं परिचालन चीन के लोग करते हैं। उसने बताया कि जांच के दायरे में आई ये कंपनियां भुगतान सेवा कंपनियों और बैंकों से जुड़ी मर्चेंट आईटी या खातों का इस्तेमाल करके अपराध का धन जुटा रही थीं और इन कंपनियों ने जो पते दिए थे वे भी फर्जी हैं।

cyber crime paytm ED Enforcement Directorate ed raid PMLA money laundering case Chinese apps Razorpay ed raids Cashfree Chinese loan apps case ed searches Prevention of Money Laundering Act
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें