हाइलाइट्स
- पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट
- शाम को पत्नी ने शव फंदे पर लटके देखा
- जॉब को लेकर डिप्रेशन में थे
Indore Paytm Manager Suicide: इंदौर में पेटीएम कंपनी के फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बता दें, वे इंदौर स्कीम नंबर 78 में रहते थे।
उन्होने (Paytm Manager Suicide) रविवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं शाम को पत्नी ने शव फंदे पर लटके देखा और पुलिस को जानकारी दी।
रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार सुबह ग्वालियर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, पुलिस मामले में कंपनी के अधिकारियों के भी बयान लेने की तैयारी में है।
सता रहा था नौकरी जाने का डर
लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के मुताबिक पेटीएम फील्ड मैनेजर गौरव (Paytm Manager Suicide)पिता सुरेश गुप्ता (40) ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
वे इंदौर में ही पेटीएम ऑपरेशन फील्ड मैनेजर थे। पत्नी ने पुलिस को दी प्रारंभिक जानकारी में कहा है कि गौरव कुछ दिन से जॉब को लेकर डिप्रेशन में थे।
उन्हें नौकरी जाने का डर था। आशंका है कि इसी कारण से पेटीएम फील्ड मैनेजर( Paytm Manager Suicide) सुसाइड किया है।
उनकी दो बेटियां भी हैं
गौरव की शादी को करीब 8 साल हो गए थे। पत्नी मोहिनी, सात और डेढ़ साल की दो बेटियां हैं। पुलिस के मुताबिक पेटीएम मैनेजर के सुसाइड नोट (Paytm Manager Suicide)
को लेकर जांच की जा रही है। परिवार के मुताबिक गौरव मूल रूप से ग्वालियर के समाधिया कॉलोनी का रहने वाला है। घर में बुजुर्ग माता-पिता और बड़ा भाई है।
उनके सुसाइड( Paytm Manager Suicide) को लेकर अभी किसी तरह के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं।
पेटीएम लगातार कर रहा नियमों का उल्लंघन
– पिछले महीने पेटीएम के संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें कहा कि पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और
बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में पाया गया है कि पेटीएम ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत
29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक में कोई भी क्रेडिट-डिपॉज़िट, ट्रांजैक्शन, वॉलेट, फॉस्ट टैग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
पिछले महीने पेटीएम के शेयर में आई थी भारी गिरावट
इस महीने के शुरूआती दिनों में पेटीएम के शेयर 42.35 फीसदी लुढ़क चुके थे। जो रुकने का नाम नहीं ले रही थे। जिसके चलते निवेशकों में भारी चिंता थी।
बता दें, कंपनी ने पिछले छह महीनों में 22.64 प्रतिशत से अधिक का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में लगभग 16.25 प्रतिशत का पॉज़िटिव रिटर्न मिला है।
वहीं 2024 में अब तक इसने करीब 5.74 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। हांलाकि बीते कुछ दिनों से पेटीएम के स्टॉक में एकतरफा तेजी दर्ज की गई है।
आज के शुरुआती कारोबार में पेटीएम का स्टॉक 20.35 रुपये (4.99%) उछलकर 428.10 पर पहुंच गया है।