/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gwalior-News-1-7.jpg)
हाइलाइट्स
मैनेजर ने मामा के बेटे को बताया था सब ठीक
तनाव में आकर पत्नी ने खाया जहर
ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी
ग्वालियर। Gwalior News: इंदौर में पेटीएम मैनेजर ने 25 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। अब मैनेजर की पत्नी मोहिनी उम्र (38) ने तनाव में आकर जहर खा लिया है। जिसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2024 को इंदौर में पेटीएम कंपनी के फील्ड मैनेजर घर में ही फंदे (Gwalior News) पर लटककर खुदकुशी कर ली थी।
26 फरवरी को सुबह ग्वालियर में मैनेजर गौरव गुप्ता (40) का अंतिम संस्कार किया गया। उस समय पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि गौरव जॉब को लेकर परेशान थे।
संबंधित खबर:Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को राहत, RBI ने पेटीएम बैंक की बढ़ाई डेडलाइन
[caption id="attachment_306506" align="alignnone" width="374"]
पेटीएम मैनेजर मृतक गौरव गुप्ता[/caption]
मामा के बेटे ने लगाए आरोप
जानकारी मिली है कि गौरव के मामा के बेटे का दावा है कि गौरव की पत्नी उसे धमकी (Gwalior News) दे रही थी कि वह कुछ कर लेगी। इससे वह डिप्रेशन में आ गया था और खुदकुशी कर ली।
गौरव की मौत के बाद अब मोहिनी भी तनाव (Gwalior News) में आ गई थी। पत्नी से घर में पिछले तीन दिनों से कई तरह के सवाल हो रहे थे। इससे परेशान होकर और तनाव में आकर उसने पछतावे में जहर खा लिया।
जॉब की परेशानी का आरोप
जानकारी के अनुसार मैनेजर की पत्नी मोहिनी से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी कि गौरव पेटीएम कंपनी में जॉब की परेशानी को लेकर परेशान थे। इस आरोप के बाद इस मामले की जांच में कई पहलू खुल गए हैं, जिनकी जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है।
दंपती की दो बेटी
बता दें कि गौरव गुप्ता और मोहिनी की शादी के करीब 8 साल हो चुके हैं। दंपती (Gwalior News) की सात साल की एक बेटी है। दूसरी बेटी डेढ़ साल की है।
उनके बुजुर्ग माता-पिता और बड़े भाई ग्वालियर में रहते हैं। गौरव अपने परिवार पत्नी, बच्चियों के साथ ससुर के नाम वाले फ्लैट में रहते थे।
कंपनी को निकालना है तो निकाल दें
गौरव (Gwalior News) के मामा के बेटे ने जानकारी दी थी कि बीते शनिवार रात दोनों की बात हुई थी। जिसमें कंपनी को लेकर चल रही खबरों को लेकर मैंने गौरव से पूछा था। इस पर गौरव ने कहा था कि सब ठीक चल रहा है। वैसे कंपनी अगर निकालना चाहे तो निकाल दें। मैं जॉब नहीं छोड़ूंगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें