Advertisment

Paytm crisis: पेटीएम की ये सर्विस भी बंद, NHAI ने बैंक को अपनी सूची से हटाया, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर

Paytm crisis: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग जारी करने वाली बैंकों की सूची से बाहर कर दिया है.

author-image
Bansal news
Paytm crisis: पेटीएम की ये सर्विस भी बंद, NHAI ने बैंक को अपनी सूची से हटाया, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर

   हाइलाइट्स 

  • NHAI ने पेटीएम को अपनी सूची से किया बाहर
  • पेटीएम से ग्राहक नहीं ले पाएंगे फास्टैग
  • 2 करोड़ यूजर होंगे प्रभावित
Advertisment

Paytm crisis: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग जारी करने वाली बैंकों की सूची से बाहर कर दिया है. बता दें NHAI टोल कलेक्शन करने वाली भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) की एक यूनिट है. यह देश के 32 अधिकृत बैंकों को हाईवे पर गाड़ियों के लिए फास्टैग बेचने की अनुमति देती है. अब पेटीएम यूजर पेटीएम के फास्टैग का यूज नहीं कर पाएंगे.

संबंधित खबर: Paytm Close News: अब से आप मोबाइल में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे Paytm ,जानिए क्यों

   NHAI ने 32 बैंको की सूची से पेटीएम को हटाया 

IHMCL ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा अपना ‘फास्टैग’ 32 अधिकृत बैंकों से खरीदें. इस सूची में पेटीएम का नाम शामिल नहीं था. बताते चलें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड , वॉलेट में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने के निर्देश दिए थे.

Advertisment

https://twitter.com/fastagofficial/status/1757780525081649411

   पेटीएम फास्टैग यूज करने वाले खरीदें नया फास्टैग

पेटीएम का फास्टैग यूज करने वालों को नया फास्टैग खरीदना होगा. क्योंकि पेटीएम के फास्टैग में 29 फरवरी के बाद से टॉप अप नहीं होगा. पेटीएम के फास्टैग को लाखों लोग यूज करते हैं. ऐसे में उन्हें अपना फास्टैग बदलना होगा. पेटीएम के फास्टैग को सरेंडर करके लोग नया फास्टैग ले सकते हैं. 

   क्या है फास्टैग ?

फास्टैग आठ करोड़ से अधिक लोगों द्वारा यूज किया जाता है. यह एक रेडियो – फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) प्रौद्योगिकी से लैस होता है. जिससे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स यूजर के सीधे लिंक किए गए बैंक खातों से पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. 

संबंधित खबर: 31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

Advertisment
RBI paytm fastag NHAI on paytm Paytm crisis paytm payment bank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें