Advertisment

Paytm Card Soundbox Launched: पेटीएम ने लॉन्च किया कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स, जानिए किसे होगा फायदा

पेटीएम ने साउंड बॉक्स लॉन्च कि 'कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स' यह डिवाइस दुकानदारों की समस्या हल करने के लिए लॉन्च किया है।

author-image
Bansal news
Paytm Card Soundbox Launched: पेटीएम ने लॉन्च किया कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स, जानिए किसे होगा फायदा

Paytm Card Soundbox Launched: पेटीएम वो कंपनी थी जिसने बाजार में पहली बार पेमेंट साउंड बॉक्स को लॉन्च किया था। इसे देख दूसरी कंपनियों ने भी साउंड बॉक्स लॉन्च कि 'कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स' डिवाइस दुकानदारों की समस्या हल करने के लिए लॉन्च किया है।

Advertisment

इसकी मदद से दुकानदार एक ही डिवाइस से कार्ड पेमेंट और अकाउंट में आए पैसो की जानकारी हासिल कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि पेटीएम अपने प्रतिष्ठित साउंडबॉक्स 'टैप एंड पे' के माध्यम से व्यापारियों को सभी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार करने के लिए सशक्त बनाएगी जिससे व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिले।

CEO विजय शर्मा ने कही ये बात-

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आज पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ, हम इसे अगले स्तर पर ले गए हैं। हमने देखा कि यूजर्स को पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की तरह ही कार्ड स्वीकृति की भी आवश्यकता है।

इसलिए कंपनी ने कार्ड साउंडबॉक्स को लॉन्च किया है जो व्यापारियों की दो आवश्यकताओं - मोबाइल भुगतान और कार्ड भुगतान को विलय करने में काफी मदद करेगा।

Advertisment

5000 रुपये तक कर पाएंगे कार्ड पेमेंट

'टैप एंड पे' के जरिए दुकानदार केवल 5000 रुपये तक की पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस साउंडबॉक्स में कंपनी ने 4 वॉट का स्पीकर दिया है। जो पेमेंट की जानकारी देता है।

एकबार चार्ज कर देने पर 4 दिनों तक चलेगा

जानकारी के मुताबिक एकबार चार्ज करने पर ये बॉक्स 5 दिन तक चल सकता है। इसमें कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी दी है जिससे पेमेंट प्रोसेस एकदम फास्ट हो जाता है।

11 भाषाओं को अलर्ट देता है

बता दें कि यह डिवाइस 11 भाषाओं में भी अलर्ट प्रदान करता है जिसे व्यापारी 'पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप' के माध्यम से बदल सकते हैं। साथ ही, पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ, एनएफसी-सक्षम स्मार्टफोन वाले यूजर्स टैप सुविधा का उपयोग करके अपने फोन के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Cheque Signature Rule: क्या चेक के पीछे साइन करना होता है जरूरी, जान लीजिए चेक से जुड़ी बातें

G-20 Dinner Card: कार्ड पर President Of India की जगह Bharat लिखने पर मचा राजनीतिक बवाल, जानें

Janmashtami Festival 2023: सांदीपनि आश्रम में 6 सितंबर को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, एक लाख से ज्यादा आएंगे श्रद्धालु

Advertisment

CG Elections 2023: धमतरी विधानसभा में 2023 के चुनाव को लेकर क्या है वोटरों का मूड और राय…

Delhi Electric Bus: सीएम केजरीवाल ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी, जानिए शहर में कितनी हुई बसें

Paytm Card Soundbox Launched, Paytm, पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स, Vijay Sharma

paytm Paytm Card Soundbox Launched Vijay Sharma पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें