बेंगलुरु। PayCM Campaign कर्नाटक में सरकार और विपक्ष कांग्रेस की बीच आरोपों और सियासत का दौर जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में राजधानी बेंगलुरु में जगह-जगह पेसीएम (PayCM) नाम के पोस्टर वायरल होने के बाद अब स्क्रीनशॉट भी जारी हुए है।
जानिए वायरल स्क्रीनशॉट्स में क्या कहा
आपको बताते चलें कि, हाल ही में सोशल मीडिया पर आज जारी हुए कई नए स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर पद के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि ठेकेदारों’ के विवरण के साथ 40 प्रतिशत प्राप्त हुआ। एक स्क्रीनशॉट में कहा गया कि सीएम पद के लिए भुगतान विफल रहा है। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का लेनदेन मूल्य लिखा हुआ है। इसके अलावा इसमें कांग्रेस नेता अपने फोन से पेसीएम का क्यूआर कोड दिखा रहे हैं। आपको बताते चलें कि, इससे पहले बेंगलुरु में सीएम बसवराज बोम्मई की तस्वीर वाले ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर सामने आए थे।
मामले पर कार्रवाई के आदेश
आपको बताते चलें कि, मामला संज्ञान में आने के बाद बोम्मई ने इसे अपनी और कर्नाटक की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश बताया है। पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि यह न केवल राज्य की छवि बल्कि मेरी छवि को भी खराब करने के लिए एक व्यवस्थित अभियान है। जिस पर तुरंत एक्शन लेने के आदेश जारी किए गए है।