Advertisment

Pay As You Drive Insurance: इन वाहन चालकों के लिए 25 % सस्ता पड़ेगा बीमा प्रीमियम, जानिए कैसे

author-image
Bansal news
Pay As You Drive Insurance: इन वाहन चालकों के लिए 25 % सस्ता पड़ेगा बीमा प्रीमियम, जानिए कैसे

Pay As You Drive Insurance: भारत में कई लोग कार केवल इमरजेंसी या घूमने के लिए लेते हैं। ऐसे लोग कार का इस्तेमाल रोजाना जिंदगी में नहीं करते हैं। लेकिन कार के बीमा के प्रीमियम का पूरा पैसा चुकाना पड़ता है।

Advertisment

भले ही आपकी कार कम चली हो या ज्यादा। ऐसे लोग जो अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कभी कभार ही करते हैं उनके लिए "पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस" बढ़िया ऑप्शन हैं।

इस "पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस" के जरिए आप अपने वाहन बीमा के प्रीमियम पर पैसे बचा सकते हैं।

क्या है "पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस"

इस इंश्योरेंस पर वाहन का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना किलोमीटर चला है। साथ ही वाहन का मॉडल, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, रजिस्ट्रेशन का स्थान और गाड़ी साल में कितने में किमी चली, उस आधार पर प्रीमियम तय किया जाएगा।

Advertisment

अगर आपके पास एक से ज्यादा कार है तो यह प्लान वाहन इंश्योरेंस पर आपके खूब पैसे बचा सकता है। अगर आपका वर्तमान मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने वाली है तो PAYD इंश्योरेंस ले सकतें हैं।

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के अधिकारीयों ने कही ये बात

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के सीनियर एग्जीक्यूटिव नील छेड़ा ने कहा हैं कि "जो लोग कार का कम इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए बीमा काफी सस्ता हो जाएगा"।

साथ ही डिजिट जनरल इंश्योरेंस के सीएमओ (हेड डायरेक्ट सेल्स) विवेक चतुर्वेदी कहते हैं कि "कॉरपोरेट जॉब करने वाले कार ओनर्स को भी लाभ होगा"।

Advertisment

कितने किमी पर मिलेगी कितनी छूट

इस 'पे-एज-यू-ड्राइव इंश्योरेंस' के अंतर्गत सालाना 2,500 किमी से स्लैब शुरू किया गया है। जैसे किसी की गाड़ी रोज औसतन 7 किमी से कम चल रही है। उन्हें प्रीमियम में 25% तक छूट मिलेगी।

साथ ही 2501- 5000 किमी चलने वाली गाडी पर 17.5%, 5001- 7500 किमी पर 10% व 7501- 10 हजार किमी पर 5% कम बीमा प्रीमियम देना पड़ेगा।

अगर आपने 2,500 किमी सालाना के आधार पर मोटर इंश्योरेंस करवाया है तो आपको 2,500 किमी दूरी तक ही बीमा कवर मिलेगा। आपको लगे कि कार तय किमी से ज्यादा चलेगी।

Advertisment

तो आप अतिरिक्त राशि देकर किमी बढ़ा सकते हैं। यह रेंज 5000, 7500 और 10 हजार किमी होगी।

 Pay As You Drive Insurance, Pay As You Drive scheme, car insurance, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस

car insurance Pay As You Drive Insurance Pay As You Drive scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें