/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-26.webp)
हाइलाइट्स
- पवन सिंह ने राइज एंड फाल शो को कहा अलविदा
- शो को पवन सिंह के कारण ही मिली थी पॉपुलेरिटी
- शो के दौरान पवन सिंह कई सारे डॉयलाग वायरल हुए थे
Pawan Singh Rise and Fall Show: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने रिएलिटी शो राइज एंड फाल (Rise and Fall) शो को अलविदा कह दिया है। रिएलिटी शो राइज एंड फाल ने बिग बॉस से ज्यादा की टीआरपी बटोरी है और उसमें पवन सिंह सबसे बड़ा किरदार थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-09-19-182123.webp)
Rise and Fall show रिएलिटी शो राइज एंड फाल शो के कई सारे क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जिसमें पवन को कहते हुए सुना जा रहा था कि “ अगर पवन सिंह 30 सेकेंड चुप भी रहेगा तो वो 30 सेकेंड की टीआरपी आएगी। पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सलमाम कहा जाता और उनके फैंस उन्हें पावर स्टार पवन सिंह (power star pawan singh)कह कर संबोधित करते हैं।
यह भी पढ़ें: Cyber Security Training: UGC का नया नियम, कॉलेजों में अब साइबर सेफ्टी की ट्रेनिंग अनिवार्य, नए सत्र से होगा बदलाव
शो को पवन सिंह के कारण ही मिली थी पॉपुलेरिटी
सोशल मीडिया पर पवन सिंह के कई क्लिप्स वायरल हुए हैं, उसमें से क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल एक्स वाइफ धनश्री के साथ पवन सिंह का वीडियो वायरल हुआ थी, इसके साथ ही पवन सिंह धनश्री मांथे पर बिंदी लगाने के लिए भी बोलते हुए दिख जाएंगे । मगर शो और पवन सिंह और पवन सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर है। पवन सिंह ने शो छोड़ दिया है। खबरों के मुताबिक, उनकी फैमिली उन्हें लेने के लिए सेट पर आई थी और वो चले गए। शो से जाते समय पवन ने बताया कि वो राइज एंड फॉल में कंटेस्टेंट की तरह नहीं आए थे बल्कि कुछ ही समय के लिए इसका हिस्सा थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-09-19-184639.webp)
Nothing New Earbuds Ear 3: Nothing ने लॉन्च किया नया Earbuds Ear 3, चार्जिंग केस में मिलेगा सुपर माइक, जानें फीचर्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-27.webp)
नथिंग ब्रांड अपने अनोखे डिज़ाइन्स, तकनीक में एक अलग पहचान बनाने और अपनी इनोवेशन के लिए जाना जाता है। Nothing के फ्लैगशिप इयरबड्स Ear 3 में एक यूनिक Super Mic फीचर दिया गया है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें