Advertisment

Pawan Singh Anjali Raghav Controversy: पवन सिंह ने अपनी ओछी हरकत पर मांगी माफी, अंजलि राघव ने कहा- अब इस मामले को आगे...

Pawan Singh Anjali Raghav Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने के विवाद के दो दिन बाद माफी मांगी।

author-image
Bansal news
Pawan Singh Anjali Raghav Controversy: पवन सिंह ने अपनी ओछी हरकत पर मांगी माफी, अंजलि राघव ने कहा- अब इस मामले को आगे...

हाइलाइट्स

  • पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांग ली माफी।
  • अंजलि राघव ने माफी स्वीकार कर किया पोस्ट।
  • घटना 'सइयां सेवा करे' प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई।
Advertisment

Pawan Singh Apology: भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में हाल ही में एक विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। बीते दिनों भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह और हरियाणवी डांसर-एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पवन सिंह को स्टेज इवेंट के दौरान अंजलि राघव की कमर को छूते देखा गया।

यह घटना लखनऊ में उनके गाने 'सइयां सेवा करे' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, दर्शकों और फैन्स ने इस हरकत की आलोचना शुरू कर दी और अंजलि राघव पर भी सवाल उठाए जाने लगे। विवाद बढ़ने के दो दिन बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी और अंजलि ने इसे स्वीकार करते हुए कुछ बातें कही हैं।

पवन सिंह के कहा- मुझे माफ कर दीजिए

दो दिन तक चुप्पी साधे रखने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया और कहा कि उनका कोई भी गलत इरादा नहीं था। उन्होंने लिखा कि व्यस्त शेड्यूल के कारण वे लाइव वीडियो नहीं देख पाए और जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके व्यवहार से अगर अंजलि राघव को कोई तकलीफ हुई हो तो इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1358"]Pawan Singh apology पवन सिंह ने इंस्टा पोस्ट कर मांगी माफी।[/caption]

फिर अंजली राघव ने क्या कहा

अंजलि राघव ने इस माफी पर रिएक्शन दी और इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि पवन सिंह सीनियर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है। अंजलि ने कहा कि अब वह इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैंने उन्हें माफ कर दिया है। जय श्रीराम।”

[caption id="" align="alignnone" width="1256"]Pawan Singh apology अंजलि राघव ने पवन सिंह की पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं अब इस बात को आगे नहीं बढ़ाऊंगी।[/caption]

Advertisment

अंजली ने भोजपुरी इडस्ट्री से कर ली तौबा

इस घटना की वजह से अंजलि राघव ने पहले यह ऐलान किया था कि वह भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में अब दोबारा काम नहीं करेंगी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस घटना के बाद इंडस्ट्री में काम करने में दिलचस्पी नहीं रही। उन्होंने स्पष्ट किया था कि सोशल मीडिया पर फैले मीम्स और गलत टिप्पणियों ने उन्हें मानसिक रूप से आहत किया। उनका मानना था कि कोई भी पब्लिक में किसी महिला को इस तरह टच नहीं करे और इसे मनोरंजन के तौर पर न देखा जाए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1961788931118333977

ये है पूरा माजरा

यह पूरा मामला उस गुरुवार (28 अगस्त) की शाम का है जब पवन सिंह ने अपने नए गाने 'सइयां सेवा करे' का प्रमोशनल इवेंट लखनऊ में आयोजित किया। वहां भारी संख्या में फैन्स और मीडिया मौजूद थे। अंजलि राघव भी स्टेज पर थीं और दर्शकों को संबोधित कर रही थीं। उसी दौरान पवन सिंह ने अचानक अंजलि की कमर को छू लिया।

ये भी पढ़ें- Pawan Singh Controversy: सिंगर पवन सिंह की गलत हरकत से डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री से की तौबा !

Advertisment

वीडियो में यह हरकत स्पष्ट रूप से कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैन्स ने पवन सिंह की इस हरकत को अनुचित और आपत्तिजनक बताया। कई लोगों ने अंजलि के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए, जिससे एक्ट्रेस मेंटली काफी आहत हुईं।

[caption id="" align="alignnone" width="1137"]anjali raghav लखनऊ इवेंट के दौरान सिंगर पवन सिंह ने गलत तरीके से छुआ।[/caption]

अंजलि ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी आपबीती साझा की थी। उन्होंने कहा कि स्टेज पर पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि कहीं कुछ अटका हुआ है। अंजलि ने सोचा कि शायद साड़ी या ब्लाउज का टैग होगा और इसे हल्के में लेते हुए मुस्कुराकर टाल दिया। बाद में अपनी टीम से पूछने पर उन्हें पता चला कि वहां कुछ भी अटका नहीं था। इस बात से उन्हें गहरा दुख और गुस्सा आया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लगे कि पूरी पब्लिक और सोशल मीडिया समुदाय उन्हें ही गलत समझ रहा है।

FAQs

Q. पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद क्या था और कैसे शुरू हुआ?
यह विवाद ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशनल इवेंट के दौरान लखनऊ में हुआ। इस इवेंट में पवन सिंह स्टेज पर अंजलि राघव की कमर को छूते नजर आए। अंजलि ने इस व्यवहार को असहज और अनुचित बताया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने पवन सिंह की आलोचना शुरू कर दी। कई लोग अंजलि के चरित्र पर सवाल उठाने लगे। इस घटना के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

Q. पवन सिंह ने विवाद के बाद क्या प्रतिक्रिया दी और माफी कब मांगी?
विवाद के दो दिन बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और अंजलि राघव से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था और अगर उनके किसी व्यवहार से अंजलि को तकलीफ हुई है तो इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी देर से हुई। इस माफी को अंजलि राघव ने स्वीकार किया और कहा कि अब वे इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।

Q. अंजलि राघव ने माफी स्वीकार करने के बाद क्या कहा?
अंजलि राघव ने स्पष्ट किया कि पवन सिंह उनके बड़े और सीनियर कलाकार हैं और उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि अब वे इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उन्हें बहुत आहत महसूस हुआ था और उन्होंने पहले इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन अब माफी मिलने के बाद विवाद शांत हो गया है और वे इसे सार्वजनिक विवाद में बदलना नहीं चाहतीं।

Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट से कटे थे 65 लाख नाम, 29,872 ने किया फिर से आवेदन, चुनाव आयोग ने दी जानकारी


बिहार में मतदाता सूची को लेकर पिछले कुछ महीनों से तेज बहस चल रही है। विपक्ष ने भी इसे खास मुद्दा बनाया है। राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Social media controversy Pawan Singh Anjali Raghav Controversy Pawan Singh News Anjali Raghav News Bhojpuri industry Bhojpuri music Sainya Seva Kare pawan singh apology lucknow live event incident Bhojpuri star viral video bhojpuri celebrity news Haryanvi actress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें