Advertisment

Pawan Singh Controversy: सिंगर पवन सिंह की गलत हरकत से डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री से की तौबा !

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। विवाद से आहत होकर अंजलि ने आंसुओं के साथ इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।

author-image
Bansal news
Pawan Singh Controversy: सिंगर पवन सिंह की गलत हरकत से डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री से की तौबा !

हाइलाइट्स

  • पवन सिंह संग स्टेज पर हुई घटना से भावुक हुईं अंजलि राघव
  • एक्ट्रेस बोलीं- मुझे गलत समझा गया, उठे कैरेक्टर पर सवाल
  • विवाद के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा अलविदा
Advertisment

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसर अंजलि राघव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें पवन सिंह लाइव इवेंट के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते नजर आए। इस वीडियो के सामने आते ही न सिर्फ पवन सिंह बल्कि अंजलि भी विवादों में घिर गईं। अब अंजलि ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है। यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह ने ऐसी ओछी हरकत की है।

[caption id="" align="alignnone" width="1351"]anjali raghav हरियाणवी एक्ट्रेस-डांसर अंजली राघव।[/caption]

क्या है मामला

लखनऊ में आयोजित एक इवेंट के दौरान पवन सिंह और अंजलि राघव स्टेज पर पहुंचे थे। उसी समय कैमरे में कैद एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर पर हाथ रखते नजर आए। अंजली ने उसे हटाने की कोशिश भी की लेकिन पवन सिंह है कमर पर कुछ लगे होने का हवाला देकर, थोड़ी देर और छूते रहे। इससे अंजली स्टेज पर असहज नजर आईं, हालांकि स्टेज पर उन्होंने कोई विरोध नहीं किया।  यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। अंजलि को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किए जाने लगे। कई लोगों ने उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए तो वहीं कुछ यूजर्स ने पवन सिंह को ट्रोल किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Model Y Performance: ऐसी इलेक्ट्रिक कार जो महज 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार, भारत में कब होगी लॉन्च?

अंजलि ने सुनाई आपबीती

विवाद बढ़ने के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पवन सिंह ने उन्हें भोजपुरी गाने ‘सईयां सेवा करे’ में काम करने का ऑफर दिया था। शूट के दौरान सब कुछ ठीक रहा और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन लखनऊ इवेंट में जो हुआ, उसने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया। अंजलि ने कहा, "स्टेज पर पवन सिंह जी ने कहा कि मेरे कपड़ों में कुछ फंसा हुआ है। मुझे लगा शायद टैग लगा रह गया होगा। मैं चाहती थी कि पब्लिक के सामने ये बात न आए, इसलिए मैंने ध्यान नहीं दिया।"

https://twitter.com/BansalNews_/status/1961788931118333977

क्यों लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

अंजलि ने कहा कि इवेंट खत्म होने के बाद जब उन्होंने अपनी टीम से पूछा तो सबने साफ किया कि उनके कपड़ों में कुछ भी नहीं था। यह सुनकर वो टूट गईं। वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ही सवाल उठाए जाने लगे। अंजलि ने कहा, "लोग मेरे कैरेक्टर पर मीम बना रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं। मुझे कहा गया कि मैं चुप रहूं क्योंकि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है। लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह रही हूं।"

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1093"]anjali raghav लखनऊ इवेंट के दौरान सिंगर पवन सिंह ने गलत तरीके से छुआ।[/caption]

फैंस का मिला सपोर्ट

अंजलि राघव का यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि वह अकेली नहीं हैं और सच उनके साथ है। वहीं पवन सिंह की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई बयान नहीं आया है।

anjali raghav

publive-image

publive-image

September Movie Release: ‘बागी-4’ से लेकर ‘दिल मद्रासी’ तक, अगले हफ्ते थिएटर्स में होंगी इन 7 फिल्मों की भिड़ंत

Advertisment

शाहरुख खान ने जब पठान फिल्म में कहा- ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’, तो महज यह एक फिल्म को कोई डायलाग नहीं बल्कि सिने प्रेमियों का एक एहसास है, जिसे इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Pawan Singh Anjali Raghav Bhojpuri controversy Bhojpuri cinema Pawan Singh viral video Bhojpuri industry news Pawan Singh Anjali controversy Anjali Raghav exit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें