Gurugram Lok Sabha Elections: हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट (Gurugram Lok Sabha Elections) से इस बार मशहूर पाव बाजी बेचने वाला प्रत्याशी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, इस बार वह 12 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का दावा कर रहे हैं।
बता दें कि गुरुग्राम में पाव भाजी की रेहड़ी लगाने वाले कुशेश्वर भगत भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, ये पहली बार नहीं है जह वह चुनावी मैदान में उतरे हैं।
इससे पहले भी वह 3 बार लोकसभा का चुनाव, जबकि 2 बार विधानसभा और 2 बार राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें हार का झेलनी पड़ी है।
मगर वह एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर चुके हैं।
चौथी बार लडेंगे लोकसभा का चुनाव
गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके में कुशेश्वर भगत पाव बाजी (Gurugram Lok Sabha Elections) बेचा करते हैं, उनके हाथ का जायका चखने के लिए लोग इतने दिवाने के हैं कि दूर-दूर से आते हैं। उन्होंने अपने जायके से लोगों को दिवाना बना रखा है।
मगर उनकी यह दिवानगी लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी या नहीं यह तो परिणाम के बाद ही मालूम चलेगा। हालांकि लोकसभा प्रत्याशी यह दावा जरूर कर रहे हैं कि इस बार वह 12 लाख वोटों से जीतेंगे और जनता की सेवा करेंगे।
अन्य नेताओं से लोगों का मन भंग हो गया-कुशेश्वर भगत
कुशेश्वर भगत (Gurugram Lok Sabha Elections) ने बताया कि इस बार गुरुग्राम की जनता बदलाव चाहती है। उनके यहां पर काफी सारी समस्याएं हैं, लेकिन जनता की सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है।
कुशेश्वर ने आगे बताया कि 20 साल से नेता यहां पर राज कर रहे हैं, जिससे लोगों का मन भी उनसे भंग हो गया है।
जनता मेरे साथ- कुशेश्वर भगत
कुशेश्वर भगत का मानना है कि इस बार गुरुग्राम (Gurugram Lok Sabha Elections) की जनता उन्हें भारी मत से जिताएगी। इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।
भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मौजूद सांसद राव इंद्रजीत सिंह को एक बार फिर टिकट दिया है, जबकि कुशेश्वर भगत यहां से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
उनका कहना है कि जेजेपी और कांग्रेस, सबसे जनता का मोह भंग हो चुका है। इस बार जनता मुझ पर ध्यान दे रही है। जबकि पहली बार से ज्यादा इस बार जनता का साथ ही मिल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह मुद्दों पर चुनावी रण में उतरेंगे। जबकि गुरुग्राम की जनता निर्दलीय उम्मीदार को इस क्षेत्र से भारी मत से जिताएगी।
ये भी पढ़ें- Dabholkar Murder Case: नरेंद्र दोभालकर मर्डर केस में 11 साल बाद आया फैसला, 2 को उम्र कैद; मुख्य आरोपी बरी
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: SC आज सुनाएगा अरविंद केजरीवाल पर फैसला, ED चार्जशीट में AAP को भी बनाएगी आरोपी!