Advertisment

Patwari Rishwat Indore: इंदौर के पीथमपुर में 1 लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन के बंटवारे के लिए मांगे थे 3 लाख

Patwari Rishwat Indore: इंदौर के पीथमपुर में EOW ने पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। पटवारी पहले भी एक लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।

author-image
Rahul Garhwal
Patwari Rishwat Arrest Pithampur EOW Action Indore

हाइलाइट्स

  • पीथमपुर में पटवारी गिरफ्तार
  • इंदौर EOW ने की कार्रवाई
  • जमीन के बंटवारे के लिए मांगे थे पैसे
Advertisment

Patwari Rishwat Indore: इंदौर में पीथमपुर में पोस्टेड पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को EOW ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। पटवारी ने जमीन के बंटवारे के लिए 3 लाख रुपए मांगे थे। पहली किस्त 1 लाख रुपए वो ले चुका था। EOW ने दूसरी किस्त लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

मां और मामा की जमीन का था केस

EOW को मिली शिकायत में बताया गया कि शिकायतकर्ता की मां और मामा की पीथमपुर में जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। इस मामले में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के लिए पटवारी ने 3 लाख की रिश्वत की मांग की थी। EOW ने शिकायत के बाद स्पेशल टीम बनाई थी।

पटवारी को दूसरी किस्त लेते किया अरेस्ट

500 rupee

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी पहले ही 1 लाख रुपए ले चुका है। इसके बाद वो दूसरी किस्त के लिए दबाव बना रहा था। EOW की टीम ने शिकायतकर्ता को पटवारी के कार्यालय भेजा। आरोपी ने पीथमपुर के हाउसिंग चौराहे पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अपनी गाड़ी में 1 लाख रुपए लिए। शिकायतकर्ता का इशारा मिलते EOW की टीम ने आरोपी पटवारी को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ लिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:‘अगले दो दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित’, MP दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

DSP ने की रेड की अगुवाई

आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(C) के तहत केस दायर किया है। पूरी कार्रवाई में एक DSP, 4 निरीक्षक समेत 8 अन्य सदस्य शामिल थे। जांच टीम ये भी पता लगाएगी कि इस रिश्वतखोरी के कांड में कितने अधिकारी शामिल है।

हिंदुत्व की ध्वजा लहरा रहे धीरेंद्र शास्त्री, PM-राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे क्या संदेश

Advertisment

Bageshwar Dham: रविवार का दिन बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए काफी अहम होगा। एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे कई संदेश छुपे हैं। सियासी तौर पर भी इसे काफी अहम माना जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठीक उसी तरह हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन सकते हैं जैसे कुछ सालों पहले बाबा रामदेव को सनातन का पोस्टर बॉय माना जाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Indore Patwari Arrest Indore Patwari Bribery Arrest Patwari Caught Taking Bribe in Indore Patwari Arrested Taking Bribery in Pithampur Indore Pithampur EOW Patwari Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें