Advertisment

Patwari Exam scam 2022: पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की जांच रिपोर्ट से नाखुश युवा, इंदौर में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

Patwari Exam scam 2022: एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में गड़बड़ी का मामला फिर गरमाया हुआ है. प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय के बाहर जुटे

author-image
Rohit Sahu
Patwari Exam scam 2022: पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की जांच रिपोर्ट से नाखुश युवा, इंदौर में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

   हाइलाइट्स

  • कलेक्टर कार्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी
  • वाटर कैनन के साथ भारी पुलिस बल रहा तैनात
  • जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी 
Advertisment

Patwari Exam scam 2022:. एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में गड़बड़ी का मामला फिर से गरमाया हुआ है. इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के बाहर सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटी हुई है. सभी प्रदर्शनकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्रों का दावा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Exam scam 2022) में बड़े स्तर पर घोटाले हुए हैं. सरकार ने जांच रिपोर्ट को छुपाकर सभी फर्जी पटवारियों को नियुक्तियां दे दी हैं. बता दें भर्ती परीक्षा को सरकार ने क्लीनचिट दे दी है.

— Anil MS Gautam (@realgautam13) February 19, 2024


   रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि जांच रिपोर्ट में सभी आरोप निराधार पाए गए हैं. तो रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार क्यों डर रही है. इसी के विरोध में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. बताते चलें सरकार ने 2022 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के की काउंसलिंग की तारीख 24 फरवरी तय की है. इसके साथ ही रविवार शाम को परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी किया है. साथ ही अभ्यर्थियों को अलर्ट भी किया गया है कि यदि वे काउंसलिंग में नहीं पहुंचे तो उनकी भर्ती निरस्त मानी जाएगी. 
संबंधित खबर: MP News: पटवारी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, काउंसलिंग 24 फरवरी को, उपस्थित नहीं हुए तो उम्मीदवारी मानी जाएगी कैंसिल

   धांधली के आरोप पर होल्ड हुआ था रिजल्ट

पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित हुआ था. परीक्षा परिणामों में घोटाले के आरोप लगने के बाद भर्ती परीक्षा को होल्ड कर दिया. तत्कालीन सीएम शिवराज ने जांच होने तक रिजल्ट होल्ड कर दिया था. इसके बाद 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग गठित हुआ. 8 महीने चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई थी. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 फरवरी 2024 को पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर ही नियुक्ति करने के आदेश दे दिए. और रविवार को इसके परिणाम घोषित किए गए.

Advertisment

   तख्तियां लेकर धूप में बैठे छात्र

MP : इंदौर में पटवारी भर्ती में गड़बड़ी से नाराज सैकड़ों युवाओं ने घेरा कलेक्टर कार्यालय
छात्र तख्तियां लेकर धूप में बैठकर धरना दे रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल वाटर कैनन के साथ तैनात है. अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रमुख मांगें जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना. रुकी हुए परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित करना. ओबीसी आरक्षण मामले को हल करके 87 - 13 फॉर्मूला खत्म करके 100 फीसदी पर परिणाम जारी करने की मांग भी रखी.
 

bjp Indore News Indore Patwari Congress MPNews mppatwari Patwari exam 2022 Patwari Exam scam 2022 Patwari Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें