Advertisment

Patwari Bharti Counseling में क्यों नहीं पहुंचे उम्मीदवार, क्या गलत दस्तावेज होने पर FIR का है डर?

Patwari Bharti Counseling: पटवारी बनने 2500 उम्मीदवार पहली काउंसलिंग में पहुंचे ही नहीं। जिसके बाद दूसरी काउंसलिंग शुरु हो रही है।

author-image
Rahul Sharma
Patwari Bharti Counseling में क्यों नहीं पहुंचे उम्मीदवार, क्या गलत दस्तावेज होने पर FIR का है डर?

   हाइलाइट्स

  • प्रथम काउंसलिंंग 24 फरवरी को हो चुकी है
  • 9 मार्च से शुरु होना है द्वितीय काउंसलिंग
  • रिक्त पदों को भरने वेटिंग लिस्ट हुई जारी
Advertisment

MP Patwari Bharti Counseling: पटवारी भर्ती की काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रह गए हैं। जिन्हें भरने के लिए शासन अब दूसरी काउंसलिंग करा रहा है।

इतने संघर्ष के बाद भी चयनित उम्मीदवारों का नियुक्ति लेने नहीं जाना कई सवाल खड़ा कर रहा है।

आरोप तो अब यहां तक लग रहे हैं कि गलत दस्तावेज के कारण एफआईआर होने के डर से उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पहुंचे ही नहीं।

Advertisment

   करीब 26 फीसदी उम्मीदवार पहुंचे ही नहीं

पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के कोर मेंबर राधे जाट ने बंसल न्यूज डिजिटल से बातचीत की।

MP-Patwari-Appointment-Issue-01

राधे जाट ने कहा कि करीब 26 फीसदी यानी 8617 में से 2200 उम्मीदवार ज्वाइनिंग के लिए काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) पहुंचे ही नहीं।

उन्हें डर था कि दस्तावेज में कुछ गड़बड़ी हो गई तो उन पर FIR तक हो सकती है।

Advertisment

   कार्यक्रम से भी टॉपर रहे दूर

MP-Patwari-Bharti-Counseling-01

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि यह एकमात्र ऐसी भर्ती प्रक्रिया है। जिसमें परीक्षा के टॉपर भी कार्यक्रम से दूर रहे। सीएम ने भोपाल में जब नियुक्ति पत्र सौंपे।

उसमें ग्वालियर के उन टॉपर को नहीं बुलाया गया जिन्हें मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या और राजधानी तक का पता नहीं था। ऐसे में काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) में ये तो होना ही था।

   यह रही काउंसलिंग की स्थिति

MP-Patwari-Bharti-Counseling-02

इंदौर में 58 पटवारी के पद खाली थे, लेकिन पहली काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) में केवल 30 ही पदों पर पोस्टिंग हो पाई। यहां अब भी 28 पद खाली हैं।

Advertisment

हालांकि रिक्त पदों के पीछे ये वजह भी बताई जा रही है कि संबंधित उम्मीदवार ने किसी और सरकारी नौकरी को ज्वाइन कर लिया है।

   9 मार्च से शुरु हो रही दूसरी काउंसलिंग

MP-Patwari-Bharti-Counseling-03

पटवारी भर्ती में वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों के लिए एक आस जगी है। इसमें वेटिंग उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

प्रथम काउंसलिंग में पद रिक्त रह जाने के बाद अब दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) 9 मार्च से शुरु हो रही है।

   सभी कलेक्टरों को आदेश जारी

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1766070060995555815

9 मार्च से दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के संबंध में भू अभिलेख आयुक्त (CLR) ग्वालियर और विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।

रिक्त पदों को भरने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है।

   यह भी निर्देश जारी किए गए

- पहली काउंसलिंग में नहीं आए या अपात्र उम्मीदवारों के कारण रिक्त रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट से भर्ती होगी।

- प्रतीक्षा सूची से दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट एमपी ऑनलाइन द्वारा जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।

- मेरिट लिस्ट सीएलआर द्वारा भी ई-मेल के जरिए जिलों को दी जाएगी। इसका मिलान करना होगा।

- होल्ड पर रखे उम्मीदवारों का निराकरण नहीं करने वाले पद इस सूची में शामिल नहीं है।

- इनका निराकरण करने के बाद पटवारी के रिक्त पदों पर अलग से काउंसलिंग होगी।

   उम्मीदवारों के घनघना रहे फोन

कलेक्टर कार्यालयों से रिक्त पदों के विरुद्ध मिली वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवारों को फोन पर सूचित किया जा रहा है।

साथ ही द्वितीय काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के संबंध में ई-मेल भेजे गए हैं। टेक्स्ट मैसेज भी किये जा रहे हैं।

संबंधित खबर: MP Patwari Bharti Timeline: तीन बड़े आंदोलन, 196 दिन की जांच, 70 पेज की रिपोर्ट और 470 दिनों के बाद आखिरकार नियुक्त हो गए 8617 पटवारी

   तो क्या दूसरी काउंसलिंग के बाद भी पद रहेंगे खाली

MP-Patwari-Bharti-Counseling-Radhe-Jat

दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के बाद भी पद खाली रहने की संभावना है। इंदौर की बात करें तो यहां 28 पद खाली हैं, लेकिन वेटिंग लिस्ट ही 25 नाम की है।

ऐसे में यदि शत-प्रतिशत उम्मीदवार ज्वाइनिंग दें भी दे तब भी 3 पद तो वैसे ही खाली रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें: RTI MP: स्टूडेंट ने आरटीआई में ऐसा क्या मांगा, लग गई हथकड़ी, सूचना आयोग पहुंचा मामला तो आयुक्त ने ये कहा

कलेक्टर सीएलआर को भेज रहे जानकारी

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने लंबी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की है। इसे लेकर कलेक्टरों द्वारा रिक्त पदों की जानकारी भू अभिलेख आयुक्त (सीएलआर) ग्वालियर को भेजी जा रही है।

ताकि अधिक वेटिंग लिस्ट मिले तो सभी पदों को भरा जा सके।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें