/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Patwari-Bharti-Counseling-1.jpeg)
हाइलाइट्स
प्रथम काउंसलिंंग 24 फरवरी को हो चुकी है
9 मार्च से शुरु होना है द्वितीय काउंसलिंग
रिक्त पदों को भरने वेटिंग लिस्ट हुई जारी
MP Patwari Bharti Counseling: पटवारी भर्ती की काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रह गए हैं। जिन्हें भरने के लिए शासन अब दूसरी काउंसलिंग करा रहा है।
इतने संघर्ष के बाद भी चयनित उम्मीदवारों का नियुक्ति लेने नहीं जाना कई सवाल खड़ा कर रहा है।
आरोप तो अब यहां तक लग रहे हैं कि गलत दस्तावेज के कारण एफआईआर होने के डर से उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पहुंचे ही नहीं।
करीब 26 फीसदी उम्मीदवार पहुंचे ही नहीं
पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के कोर मेंबर राधे जाट ने बंसल न्यूज डिजिटल से बातचीत की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-01-745x559.jpeg)
राधे जाट ने कहा कि करीब 26 फीसदी यानी 8617 में से 2200 उम्मीदवार ज्वाइनिंग के लिए काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) पहुंचे ही नहीं।
उन्हें डर था कि दस्तावेज में कुछ गड़बड़ी हो गई तो उन पर FIR तक हो सकती है।
कार्यक्रम से भी टॉपर रहे दूर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Patwari-Bharti-Counseling-01-559x559.jpeg)
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि यह एकमात्र ऐसी भर्ती प्रक्रिया है। जिसमें परीक्षा के टॉपर भी कार्यक्रम से दूर रहे। सीएम ने भोपाल में जब नियुक्ति पत्र सौंपे।
उसमें ग्वालियर के उन टॉपर को नहीं बुलाया गया जिन्हें मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या और राजधानी तक का पता नहीं था। ऐसे में काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) में ये तो होना ही था।
यह रही काउंसलिंग की स्थिति
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Patwari-Bharti-Counseling-02-559x559.jpeg)
इंदौर में 58 पटवारी के पद खाली थे, लेकिन पहली काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) में केवल 30 ही पदों पर पोस्टिंग हो पाई। यहां अब भी 28 पद खाली हैं।
हालांकि रिक्त पदों के पीछे ये वजह भी बताई जा रही है कि संबंधित उम्मीदवार ने किसी और सरकारी नौकरी को ज्वाइन कर लिया है।
9 मार्च से शुरु हो रही दूसरी काउंसलिंग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Patwari-Bharti-Counseling-03-559x559.jpeg)
पटवारी भर्ती में वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों के लिए एक आस जगी है। इसमें वेटिंग उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
प्रथम काउंसलिंग में पद रिक्त रह जाने के बाद अब दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) 9 मार्च से शुरु हो रही है।
सभी कलेक्टरों को आदेश जारी
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1766070060995555815
9 मार्च से दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के संबंध में भू अभिलेख आयुक्त (CLR) ग्वालियर और विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।
रिक्त पदों को भरने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है।
यह भी निर्देश जारी किए गए
- पहली काउंसलिंग में नहीं आए या अपात्र उम्मीदवारों के कारण रिक्त रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट से भर्ती होगी।
- प्रतीक्षा सूची से दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट एमपी ऑनलाइन द्वारा जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
- मेरिट लिस्ट सीएलआर द्वारा भी ई-मेल के जरिए जिलों को दी जाएगी। इसका मिलान करना होगा।
- होल्ड पर रखे उम्मीदवारों का निराकरण नहीं करने वाले पद इस सूची में शामिल नहीं है।
- इनका निराकरण करने के बाद पटवारी के रिक्त पदों पर अलग से काउंसलिंग होगी।
उम्मीदवारों के घनघना रहे फोन
कलेक्टर कार्यालयों से रिक्त पदों के विरुद्ध मिली वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवारों को फोन पर सूचित किया जा रहा है।
साथ ही द्वितीय काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के संबंध में ई-मेल भेजे गए हैं। टेक्स्ट मैसेज भी किये जा रहे हैं।
तो क्या दूसरी काउंसलिंग के बाद भी पद रहेंगे खाली
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Patwari-Bharti-Counseling-Radhe-Jat-859x483.jpg)
दूसरी काउंसलिंग (Patwari Bharti Counseling) के बाद भी पद खाली रहने की संभावना है। इंदौर की बात करें तो यहां 28 पद खाली हैं, लेकिन वेटिंग लिस्ट ही 25 नाम की है।
ऐसे में यदि शत-प्रतिशत उम्मीदवार ज्वाइनिंग दें भी दे तब भी 3 पद तो वैसे ही खाली रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें: RTI MP: स्टूडेंट ने आरटीआई में ऐसा क्या मांगा, लग गई हथकड़ी, सूचना आयोग पहुंचा मामला तो आयुक्त ने ये कहा
कलेक्टर सीएलआर को भेज रहे जानकारी
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने लंबी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की है। इसे लेकर कलेक्टरों द्वारा रिक्त पदों की जानकारी भू अभिलेख आयुक्त (सीएलआर) ग्वालियर को भेजी जा रही है।
ताकि अधिक वेटिंग लिस्ट मिले तो सभी पदों को भरा जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें