हाइलाइट्स
-
एमपी में 8617 पटवारियों को मिले नियुक्ति पत्र
-
जांच रिपोर्ट में क्लीचिट मिलने पर की नियुक्ति
-
9.78 लाख उम्मीदवारों ने दी थी भर्ती परीक्षा
MP Patwari Bharti Timeline: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में मंगलवार, 5 मार्च को सीएम मोहन यादव ने पटवारियों को नियुक्ति पत्र देकर 470 दिनों के पटवारी भर्ती पुराण पर अल्पविराम लगा दिया है।
पूर्ण विराम कहना इसलिए गलत होगा क्योंकि इस मामले को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन पहले ही हाई कोर्ट पहुंच गई है। इंतजार सिर्फ सुनवाई की तारीख का हो रहा है।
बहरहाल तीन बड़े आंदोलन, 196 दिनों की जांच, 70 पेज की रिपोर्ट और 470 दिनों के बाद (MP Patwari Bharti Timeline) 8617 पटवारियों को नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी मिल गई है।
जांच के नाम पर बेरोजगार रखना मंजूर नहीं : सीएम
हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा कारगर कार्रवाई करने वाली सरकार है।
मध्यप्रदेश में छोटे से छोटा व्यक्ति भी स्वाभिमान से जीवन जीने का अधिकार रखता है। pic.twitter.com/pe7dhm3SpS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 5, 2024
नियुक्ति पत्र सौंपने (MP Patwari receive appointment letter) के साथ ही सीएम मोहन यादव ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका संघर्ष बड़ा था, आपका मुकाबला भी तगड़ा था।
सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र देकर एक नया विकास का रास्ता खोलने का प्रयास किया है। यदि परीक्षा दी है तो केवल जांच के नाम पर युवाओं को बेरोजगार रखना इस सरकार को बिल्कुल मंजूर नहीं है।
किसी भी धमकी से ये सरकार डरने वाली नहीं है। गलत हो गया तो सस्पेंड करेंगे, कार्रवाई करेंगे।
9 लाख 78 हजार 270 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 12 लाख 7963 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 9 लाख 78 हजार 270 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
30 जून 2023 को रिजल्ट आने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले (MP Patwari Recruitment Issue) के आरोप लगे थे।
पांच महीने देरी से सौंपी गई रिपोर्ट
पटवारी भर्ती जांच के लिए तत्कालीन शिवराज सरकार ने 19 जुलाई को जस्टिस राजेंन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया था।
इसकी रिपोर्ट के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया था, लेकिन करीब 5 महीने बाद इसकी रिपोर्ट 30 जनवरी 2024 (MP Patwari Bharti Timeline) को राज्य सरकार को सौंपी गई थी।
यह था भर्ती परीक्षा में विवाद
8 जुलाई 2023 (MP Patwari Bharti Timeline) को जब टॉपर्स की लिस्ट जारी हुई तो ग्वालियर के एक ही सेंटर NRI कॉलेज से 10 में से 7 टॉपरों के नाम सामने आने से बवाल मच गया।
इस मुद्दे ने तूल (MP Patwari Appointment controversy) तब पकड़ा जब एक मीडिया इंटरव्यू में भर्ती परीक्षा की टॉपर ने मध्य प्रदेश की राजधानी को दिल्ली बता दिया और प्रदेश में जिलों की संख्या ही नहीं बता सकी।
अब मामले में आगे क्या
पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर सरकार ने अपनी ओर से इस चेप्टर को क्लोज कर दिया है। मामला हाई कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। सुनवाई होना बाकी है।
अब इस मामले में कोई भी अपडेट तब ही होगा, जब इस मामले में हाई कोर्ट की ओर से कोई निर्देश जारी होंगे।