Advertisment

MP News: पटवारी ने लोकायुक्त पुलिस को देख खाएं पांच-पांच सौ के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला

जिले से भ्रष्टाचार का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगों हाथों पकड़ा ।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: पटवारी ने लोकायुक्त पुलिस को देख खाएं पांच-पांच सौ के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला

कटनी। जिले से भ्रष्टाचार का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगों हाथों पकड़ा तो उसने रिश्वत के नोटों को खा लिया। पटवारी ने पांच सौ के नौ नोट निगल लिए थे। जिसके उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे उल्टी कराने की भी कोशिश लेकिन उसे उल्टी नहीं आई।

Advertisment

ये है पूरा मामला

दरअसल, बड़खेड़ा गांव के रहने वाले चंदन सिंह ने बताया कि उसने 10 जुलाई को पटवारी के खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। पटवारी ने चंदन सिंह लोधी से उनकी पैतृक जमीन के सीमाकंन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इस काम के लिए पटवारी की तरफ से पांच हजार रुपए की डिमांड रखी गई थी।

पांच-पांच सौ के नौ नोट पटवारी ने निगले

शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। जिसके मुताबिक सोमवार को लोकायुक्त की टीम कटनी पहुंची। यहां आवेदक चंदन सिंह लोधी ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए बुलाया। उसे पांच-पांच सौ रुपए के 9 नोट दिए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लिए तभी लोकायुक्त की टीम वहां पर पहुंच गई।

लोकायुक्त ने बनाई थी योजना

शिकायत मिलने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने पटवारी को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। इसी सिलसिले में लोकायुक्त टीम सामेवार को कटनी पहुंची थी। यहां पर शिकायतकर्ता चंदन सिंह ने पटवारी को रिश्वत लेने बुलाया था। पटवारी को 5 सौ के 9 नोट दिए गए थे। इसके बाद लोकायुक्त टीम पटवारी को जैसे पकड़ने की ओर बढ़ी उसने सभी नोटों को निगल लिया। इसलिए पुलिस पटवारी गजेन्द्र सिंह के पास से नोट बरामद नहीं कर पाई।

Advertisment

पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ नोटों के टुकड़े भी जब्त किए गए है।  लोकायुक्त ने इस मामले की सूचना को स्थानीय थाने को भी दी है। साथ ही पटवारी को नोट निकलवाने के लिए अस्पताल भी लाया गया लेकिन फिर भी पुलिस पूरे नोट प्राप्त नहीं कर पाई है पुलिस ने पटवारी के यहां से कुछ कागजातों को भी जब्त किया है।

ये भी पढ़ें: 

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान

2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

Advertisment

Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका

Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें

MP news मप्र न्यूज Gajendra singh katni news कटनी न्‍यूज Jabalpur Lokayukta Patwari ate notes गजेन्द्र सिंह जबलपुर लोकायुक्त पटवारी ने खाएं नोट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें