कटनी। जिले से भ्रष्टाचार का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगों हाथों पकड़ा तो उसने रिश्वत के नोटों को खा लिया। पटवारी ने पांच सौ के नौ नोट निगल लिए थे। जिसके उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे उल्टी कराने की भी कोशिश लेकिन उसे उल्टी नहीं आई।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बड़खेड़ा गांव के रहने वाले चंदन सिंह ने बताया कि उसने 10 जुलाई को पटवारी के खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। पटवारी ने चंदन सिंह लोधी से उनकी पैतृक जमीन के सीमाकंन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इस काम के लिए पटवारी की तरफ से पांच हजार रुपए की डिमांड रखी गई थी।
पांच-पांच सौ के नौ नोट पटवारी ने निगले
शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। जिसके मुताबिक सोमवार को लोकायुक्त की टीम कटनी पहुंची। यहां आवेदक चंदन सिंह लोधी ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए बुलाया। उसे पांच-पांच सौ रुपए के 9 नोट दिए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लिए तभी लोकायुक्त की टीम वहां पर पहुंच गई।
लोकायुक्त ने बनाई थी योजना
शिकायत मिलने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने पटवारी को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। इसी सिलसिले में लोकायुक्त टीम सामेवार को कटनी पहुंची थी। यहां पर शिकायतकर्ता चंदन सिंह ने पटवारी को रिश्वत लेने बुलाया था। पटवारी को 5 सौ के 9 नोट दिए गए थे। इसके बाद लोकायुक्त टीम पटवारी को जैसे पकड़ने की ओर बढ़ी उसने सभी नोटों को निगल लिया। इसलिए पुलिस पटवारी गजेन्द्र सिंह के पास से नोट बरामद नहीं कर पाई।
पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ नोटों के टुकड़े भी जब्त किए गए है। लोकायुक्त ने इस मामले की सूचना को स्थानीय थाने को भी दी है। साथ ही पटवारी को नोट निकलवाने के लिए अस्पताल भी लाया गया लेकिन फिर भी पुलिस पूरे नोट प्राप्त नहीं कर पाई है पुलिस ने पटवारी के यहां से कुछ कागजातों को भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें:
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान
2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका
Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें