Advertisment

जबलपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: बहीखाता बनाने मांगे थे 13 हजार रुपए, रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

MP News: जबलपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार, बहीखाता बनाने मांगे थे 13 हजार रुपए, रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार, 15 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटवारी सनी द्विवेदी एक व्यक्ति की जमीन की बही बनाने के लिए लम्बे समय से परेशान कर रहा था तथा 13 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस में की। योजना के मुताबिक एक ढाबे पर रिश्वत की रकम लेना तय हुआ। जिसके बाद रंगे हाथ पटवारी को गिरफ्तार किया गया। पटवारी कुंडम तहसील में पदस्थ है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857415697187651837

पटवारी आवेदन 3-4 बार रिजेक्ट कर चुका था

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र पटेल के पास पिपरिया गांव में 80 डिसमिल जमीन है, जिसमें उनके पिता और चार बुआओं के नाम शामिल हैं। चारों बुआएं स्वेच्छा से जमीन का हिस्सा जितेंद्र के नाम करना चाहती हैं। इस जमीन की बही बनवाने के लिए पटवारी ने 15,000 रुपए की मांग की थी।

फरियादी जितेंद्र के अनुसार उनके पिता पटवारी को 8,000 रुपए देने को भी तैयार थे, लेकिन पटवारी 15,000 रुपए से कम पर राजी नहीं हुआ। जितेंद्र ने बताया कि उसने तीन-चार बार आवेदन किया था, लेकिन पटवारी हर बार बही बनाने का काम रिजेक्ट कर देता (MP News) था।

ये भी पढ़ें: बीयू में रैगिंग: यूनिवर्सिटी में IT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप, सभी को हॉस्टल से 2 महीने के लिए किया सस्पेंड

Advertisment

लोकायुक्त एसपी से की शिकायत

गुरुवार को फरियादी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू को लिखित शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पटवारी कई महीने से परेशान कर रहा है और बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार दोपहर तिलसानी गांव के पास एक ढाबे में सनी द्विवेदी को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी (MP News) है।

ये भी पढ़ें: नई भर्ती करेगी मध्यप्रदेश सरकार: कुछ सालों में रिटायर होंगे एक लाख कर्मचारी, विभागों से मांगी गई खाली पदों की जानकारी

Advertisment
MP news jabalpur news lokayukta police Patwari arrested for taking bribe in Jabalpur Kundam Tehsil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें