भोपाल। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने Protem speaker big statement on Pattharbaaz बड़ा बयान दिया है। मध्यप्रदेश में पथराव Pattharbaaz Statements की घटनाओं को लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस घर और धार्मिक स्थल से पथराव होगा उसे सरकार कब्जे में ले लेगी। वहीं रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा कि इस पर सरकार कानून बनाने पर विचार कर रही है। अब मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दरअसल इंदौर और उज्जैन से हिंदू संगठन की रैलियों पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
घरों को जमीदोंज किये जाने के लिए बधाई दी
अकोदिया शाजापुर पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उज्जैन में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धर्म संग्रह करने निकले लोगों पर की गई पत्थर बाजी के संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उज्जैन एवं इंदौर में रामभक्तों पर की गयी पत्थर बाजी की घटना निंदनीय एवं असहनीय है। शर्मा ने शासन एवं प्रशासन द्वारा घटना को अंजाम देने वालो के घरों को जमीदोंज किये जाने के लिए बधाई दी।
सख्ती ने निपटा जाएगा
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि धार्मिक यात्राओं पर हमला करने वालों के विरुद्ध सख्ती ने निपटा जाएगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर के पत्थर बाजों का भी समर्थन करती थी परंतु अब वहां भी पत्थर बाजी बंद है और मध्यप्रदेश में भी इस तरह की घटनाओं को सख्ती से निपटा जाएगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन धार्मिक-स्थलों से बारातों,धार्मिक यात्राओं,रैलियों पर पत्थर बाजी की जाती है ऐसे स्थलों का शासन द्वारा अधिग्रहण करने के कानून पर विचार किया जाना चाहिए।