/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-16-at-11.04.39-AM.jpeg)
मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा एक दशक से ज्यादा लंबे संबंध के बाद सोमवार को विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों ने कहा कि जीवन के इस सफर में एक-दूसरे का साथ पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसी शनिवार को सगाई करने के बाद दोनों ने न्यू चंडीगढ़ के ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट’ में बेहद निजी समारोह में शादी कर ली। विवाह में राव ने सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ क्रीम रंग का कुर्ता और बंद गले का जैकेट पहना था जबकि पत्रलेखा ने लाल रंग का लहंगा पहना था।
पत्रलेखा दुल्हन के जोड़े Patralekhaa Wedding Saree में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। लेकिन लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की दुपट्टे पर गया जिसमें बंगाली भाषा में कुछ लिखा हुआ है। यह देखते ही लोगों ने गूगल का सहारा लेना शुरू कर दिया और ढूंढ़ निकाला पत्रलेखा का वो प्यार भरा संदेश जो उन्होंने अपनी चुनरी में राजकुमार के लिए लिखवाया था। पत्रलेखा ने लिखवाया- 'अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम', जिसका हिंदी में मतलब है- 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं।' यह प्यार भरा संदेश सच में खूबसूरत है।
[caption id="attachment_89161" align="aligncenter" width="859"]
Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding[/caption]
[caption id="attachment_89163" align="aligncenter" width="859"]
Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें