PATNA: जब से बिहार में नीतीश- जदयू की गठबंधन सरकार बनी है तब से विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल पूछ रहीं है कि आखिर कब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) 10 लाख नौकरियां देनें वाले है। दरअसल तेजस्वी ने सरकार बनने से पहले ये दावा किया था कि उनकी सरकार बनते ही 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी। अब बीते शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग में खाली 60 हजार पदों पर भर्तियां शुरू होंगी।
एक कार्यक्रम में की घोषणा
बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सबको क्वॉलिटी मेडिकल सुविधा मिल सके, ऐसी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार वेकेन्सी निकालेगी।
मानव संसाधन की पूर्ति के लिए इस साल के अंत तक बिहार में Public Health Management Cadre का सृजन कर लिया जाएगा। जिससे बिहार के युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे।
प्रथम चरण में करीब 60 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने की कार्रवाई की जा रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2022