Patna Opposition Meet : पटना से राहुल की हुंकार, मिलकर लड़ेंगे साथ

Patna Opposition Meet : पटना से राहुल की हुंकार, मिलकर लड़ेंगे साथ

Patna Opposition Meet :  लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन विपक्षी पार्टियां अभी से कमर कस ली है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य बिहार में देशभर के भाजपा विरोधी 15 दलों के संग पटना में हाई लेवल बैठक की है।

घंटो चले इस बैठक में भाजपा को साधने की तैयारियों पर चर्चा की गई है।

15 दलों के सभी बड़े नेता मौजूद

बता दें, यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री आवास के पास नेक संवाद भवन में विपक्षी एकता की बैठक हो रही है। जहां देश के बड़े से बड़े नेता उस मीटिंग में सिरकत करने पहुचें हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस बैठक में मौजूद हैं।

वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मीटिंग में थोड़ी देर से पहुचें, जिसके वहज से बैठेक को कुछ देर बाद शुरू  करना पड़ा। इस बैठक में देश की कुल 15 विपक्षी पार्टियाँ भाग ले रही हैं जिसका नेत्रित्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिस कुमार का रहे है ।

विपक्षी पार्टियों का एकमात्र लक्ष्य, विधान और लोकतंत्र की रक्षा

विपक्षी पार्टियों के बैठक के दौरान कांग्रेस ने विपक्षी दलों के नेताओं की एक तस्वीर साझा की और लिखा  “संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हमारा एकमात्र दायित्व है”। देश को एक नई दिशा देने के लिए यह बैठक की जा रही है, इस महाबैठक बैठक को करने का हमारा मुख्य उदेश्य ही इस लोकतंत्र और विधान की रक्षा करना है। साझा की गई इस फोटो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, खरगे, नितीश और लालू प्रसाद यादव नजर आ रहे हैं।

publive-image

भाजपा तोड़ने और कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है, राहुल

संसद सदस्यता और अध्यक्ष पद से हटने के बाद, राहुल गांधी अपने नए तेवर में नजर आ रहे हैं। बैठक में राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए सभी का सुक्रिया किया, कहा "आपन सब ने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की जिसके लिए सबका  धन्यवाद"।

जहां भी गया वहां बिहार के लोग मिले, हमारे साथ चले जो मुझे  हिम्मत देने का काम  किया। साथ ही उन्होंने बताया बिहार में कांग्रेस पार्टी का डीएनए मौजूद है।

राहुल ने भाजपा पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा देश में हिन्दू-मुस्लिम कर देश को तोड़ने का काम कर रही है। तो वहीं हमारी कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करती है। नफरत से नफरत को कभी खत्म नही किया जा सकता है।

उसका एक ही इलाज है "मोहब्बत" जो कांग्रेस बाटने का काम कर रही है।

सभी बड़े नेताओं का पटना आगमन

बिहार के मुख्यमंत्री के इस महाबैठक में शामिल होने के लिए, देश के विपक्षी पार्टियों के नेताओं का पटना में आगमन हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ये सभी बड़े नेता पटना पहुंच गए हैं। शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना में मौजूद हैं।

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे विषेश विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनका स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयु के ललन सिंह और समर्थकों संग एअरपोर्ट रिसीव करने पहुचें जहां उन्होंने  पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जहां राहुल के समर्थक उनके लिए भावी प्रधानमंत्री बनने का नारा लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें : Sagar News: सागर के रैपुरा में 7 दलित परिवारों के घर तोड़ने के मामले में मायावती का बयान, जानिए क्या कहा ?

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में आई तेजी से गिरावट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article