Advertisment

Valentine Day Cricket Match : मोहब्बत के दीवाने-परवाने लगाएंगे चौके-छक्के ! 12 फरवरी को होने वाला है वैलेंटाइन कप

पटना में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) में प्रेमी जोड़े का रोमांचक क्रिकेट मैच होने जा रहा है जिसमें 12 फरवरी को वैलेंटाइन कप के लिए "मोहब्बत" इलेवन और "इश्क" इलेवन के बीच टक्कर होगी।

author-image
Bansal News
Valentine Day Cricket Match :  मोहब्बत के दीवाने-परवाने लगाएंगे चौके-छक्के ! 12 फरवरी को होने वाला है वैलेंटाइन कप

पटना। Valentine Day Cricket Match जैसा कि, वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है वहीं पर इस मौके पर हर कोई नए-नए प्रयास कर रहे है इधर बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) में प्रेमी जोड़े का रोमांचक क्रिकेट मैच होने जा रहा है जिसमें 12 फरवरी को वैलेंटाइन कप के लिए "मोहब्बत" इलेवन और "इश्क" इलेवन के बीच टक्कर होगी।

Advertisment

प्रेमी जोड़े बीच अनोखा मैच

आपको बताते चलें कि, एक प्रकार का अनोखा मैच होगा जिसे सिर्फ प्रेमी जोड़े हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें एक ओर से प्रेमी रहेंगे तो दूसरी ओर से प्रेमिका. आशिकी की सजी पिच पर दोनों ओर मोहब्बत के दीवाने-परवाने क्रिकेट के चौके-छक्के लगाते नजर आएगे। बता दें कि, इस क्रिकेट के आयोजन को जगुआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से किया गया है जिसके सचिव शिवानी राय ने खुद प्रेम विवाह किया था। वैलेंटाइन कप चैंपियनशिप के लिए दोनों ओर से टीम में वही खिलाड़ी चुने गए हैं जिन्होंने पहले प्रेम विवाह किया था और वह सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं. टीम में जनप्रतिनिधि, क्रिकेटर, व्यवसायी और पटना के कई प्रतिष्ठित घरों के जाने-माने चेहरे शामिल होंगे. इसमें खिलाड़ी के साथ अंपायर, कमेंटेटर, प्राइज वितरण कर्ता सभी प्रेम के दीवाने ही रहेंगे. अनोखे मैच में प्रतिस्पर्धा को रोमांचक बनाने के लिए दो टीमों में 16-16 मोहब्बत के परवाने खिलाड़ी होंगे।

प्यार से सजा होगा वैलेंटाइन कप

आपको बताते चलें कि, यह होने वाला वैलेंटाइन कप में युवा अंपायर भी ऐसे होंगे जिन्होंने प्रेम विवाह किया है. मैच का उद्घाटन 10 बजे दिन में वर्षों पूर्व प्रेम करने वाले प्रेमी युगल करेंगे. दोपहर के लगभग दो बजे पुरस्कार वितरण होगा. प्यार के इस खेल में कमेंटेटर के रूप में रहने वाले अनिल कुमार बताते हैं कि इस चैंपियनशिप के लिए 12-12 के ओवर का मैच होगा. खेल मैदान में चारों ओर लाल-पीला बैलून सजा रहेगा. बाउंड्री लाइन पर चारों ओर लाल-पीले झंडे दिखेंगे. मैच के दौरान मैदान में फिल्मी मोहब्बत के सुनहरे गीत भी बजेंगे जिससे प्यार का एहसास करने वाले दर्शक मैच के गवाह बनेंगे। बताया जा रहा है कि, वैलेंटाइन कप चैंपियनशिप की शुरुआत 2021 में हुई थी. उस वक्त केवल 21 प्रेमी जोड़े ही मिल पाए थे, लेकिन मैच जब हुआ तो कई लोग जिन्होंने प्रेम विवाह किया था उन्होंने मैच में रुचि दिखाई. साल 2022 में कोरोना के कारण इस मैच को स्थगित किया गया था. इस बार 2023 में दूसरी बार इस मैच का को खेला जा रहा है. इस बार 36 प्रेमी जोड़े जुड़ चुके हैं।

cricket Bihar news Patna News Relationships love बिहार न्यूज पटना न्यूज valentine week Bihar Love Story Happy Promise Day Love Marriage Couples Valentine Championship Patna Valentine Day Celebration Valentine Day Special Match वेलेंटाइन डे समारोह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें