Patna Lathi Charge: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पर टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जहां पर एसडीएम द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में संज्ञान लिया गया है। इस मामले पर डिप्टी सीएम का बयान भी सामने आया है।
जानें क्या है डिप्टी सीएम का बयान
आपको बताते चले कि, इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- “हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है. स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए. ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है. इसमें शीघ्र कारर्वाई होगी.”DM से बात हुई जांच कमिटी बना दी गई है. इस मामले को लकेर हम गंभीर है. युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं.”
विद्यार्थियों(STET) से अपील है कि धैर्य रखें। हम काम कर रहे हैं। हमारी रोज़गार और नौकरी को लेकर ही लड़ाई रही है। हमने 15 अगस्त को ऐलान किया है कि 10 लाख नौकरी देंगे और उसके अलावा भी रोज़गार के साधन उपलब्ध होंगे और 20 लाख को रोज़गार मिलेगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव pic.twitter.com/6MndZV7X7g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
यह मामला आया था सामने
आपको बताते चलें कि, आज पटना में टीचर की भर्ती के लिए सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन किया जा रहा था जहां पर एक अभ्यर्थी राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध करने पहुंच गया. फिर पुलिस और एडीएम ने उसकी पिटाई की. पिटाई से वह घायल हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।