/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-222.jpg)
पटना। Patna Junction Porn Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पर शर्मनाक घटना ने रेलवे पर सवाल खड़े किए है यहां पर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक तीन मिनट की पॉर्न फिल्म चल गई जिसका पता चलते ही तत्काल हटाया गया।
जानें क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, पटना जंक्शन के जिस टीवी सेट पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ, उस पर एडवरटाइजमेंट से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था। दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था। हालांकि, उसके कर्मी पोर्न क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया। पटना जंक्शन के टीवी सेट पर जैसे ही ये वीडियो चला यहां बैठे पैसेंजर्स चौंक गए। उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करें?
https://twitter.com/i/status/1637688291599458304
मामले में मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि, यहां पर टना जंक्शन के संबंधित अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के जरिए तुरंत ही इस वीडियो को रुकवाया। तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। फिर RPF ने ही दानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को इस मामले की सूचना दी। साथ ही संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक्शन का फैसला लिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें