Advertisment

BPSC Teacher Recruitment: BPSC TRE-3 की परीक्षा पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर्स को मिलेगा वेटेज

BPSC Teacher Recruitment: पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी हाई।

author-image
aman sharma
BPSC Teacher Recruitment: BPSC TRE-3 की परीक्षा पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर्स को मिलेगा वेटेज

BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पर पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 पर फैसला सुनाते हुए फिलहाल के लिए रोक लगा दी हाई। बीपीएससी ने TRE 3 में कुल 87,722 पदों पर आवेदन मांगे थे। इस बाद मार्च में परीक्षा आयोजित हुई थी लेकिन पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से इसको रद्द करना पड़ा था। वहीं, इस बार हाई कोर्ट के आदेश के बाद री एग्जाम पर स्टे लगा दिया गया है।

Advertisment

हाई कोर्ट का आदेश

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 के अलावा पटना हाईकोर्ट ने प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर के वेटेज देने के मामले पर भी स्टे लगा दिया है। हाई कोर्ट ने हर साल के आधार पर 5 नंबर और 5 साल के आधार ज्यादा से ज्यादा 25 नंबर वेटेज देने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि शिक्षक भर्ती और प्लेस 2 स्कूल गेस्ट टीचर में पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को वेटेज दिया जा रहा है। BPSC की शिक्षक बहाली में हर साल के आधार पर 5 नंबर का वेटेज मिल रहा है।

20 जून से परीक्षा लेने पर विचार- BPSC

पटना उच्च न्यायालय कहा 'दोनों शिक्षक हैं और दोनों पढ़ाने का काम करते हैं। शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचर को भी वेटेज मिलना चाहिए।' बता दें, इसको लेकर गेस्ट टीचर्स ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Advertisment

जिसके उच्च न्यायालय ने बिहार शिक्षा विभाग के गेस्ट शिक्षकों को भी वेटेज देने का आदेश दिया है। TRE-3 में इस बार करीब कुल 5.25 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरें थे। BPSC TRE-3 की परीक्षा 20 जून को लेने पर विचार कर रहा था।

शिक्षक भर्ती TRE 3 के पेपर हुए थे लीक

BPSC की तरफ से TRE 3 की टीचर नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दोनों पालियों में एग्जाम ली गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि इसका परीक्षा पत्र लीक हो गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हजारीबाग के एक निजी होटल के कमरों के अलावा कई मैरिज हॉल में करीब 270 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था।

इसके बाद मौके पर मिला प्रश्न पत्र का मिलान BPSC कार्यालय से प्राप्त प्रश्न पत्र से किया गया तो वह एक दम हूबहू पाया गया था, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Weather Forecast Update: खुशखबरी! 30 मई के बाद सूरज का सितम होगा खत्म, इन राज्यों में होगी बारिश; CG का ऐसा रहेगा हाल

ये भी पढ़ें- Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव 2024 में किसे मिलेगा जानदेश, जानें क्या कहते हैं 4 राज्यों के आंकड़े

Advertisment
चैनल से जुड़ें