Patna Firing Incident: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कुछ बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधी एक बिल्डिंग में घुस गए, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इसके बाबजूद वे फायरिंग करते रहे। घटना के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। इसके बाद पुलिस ने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया है।
कब हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार 18 फरवरी को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ की बताई जा रही है। जंहा बदमाश अचानक फायरिंग करने लगे पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग ढाई घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
क्या था मामला
पटना पुलिस के मुताबिक जमीन को लेकर ये विवाद हुआ था, जिसके बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया घटना स्थल से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
4 मंजिला इमारत में घुसे थे अपराधी
मुठभेड़ शुरू होते ही 5 थानों की पुलिस और एसटीएफ मौके पर पहुंची। फिर खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश एक पांच मंजिला मकान में घुस गए। बदमाश जिस घर में घुसे, वहां पहले से कई आम लोग भी थे। जब पुलिस ने उस मकान को घेर लिया तो अपराधी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग करने लगे। घटना स्थल पर पटना STF समेत 4 थानों की पुलिस तैनात थी।
पटना एसएसपी का बयान
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि फायरिंग की सूचना हमें मिली थी, मौके पर हमने पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर भेज गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। जमीन विवाद में ये गोलिबारी हुई है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अपराधी कितने हैं ये अभी पता नहीं चला है।
ये खबर पढ़ें: Kushinagar Express Train: कुशीनगर सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की अफवाह, यात्रियों में मचा हड़कंप
4 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं जानकारी के मुताबिक आरोपियों की संख्या 4 से अधिक है जिनकी धड़पकड़ के लिए पुलिस तहकीकात कर रहीं हैं।
फतेहपुर में प्रेम प्रसंग में ठाय ठाय, प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, 5 लोगों ने घेरकर उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार की देर शाम प्रधान के बेटे को घेर कर गोली मारी गई है।पूरी खबर पढ़ें