हाइलाइट्स
-
लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
-
HMIS से घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन
-
दूसरे राज्यों में भी होगा अध्ययन
MP Hospital: मध्य प्रदेश में जल्द ही मरीजों को अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। HMIS पोर्टल से मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर समय बचाते हुए डॉक्टर को दिखा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
MP के हॉस्पिटलों में लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा: इस पोर्टल से घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; ये भी मिलेगा लाभ#MPNews #MPHospital
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/xVPa0gQzQD pic.twitter.com/sMSI9dEuaH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 25, 2024
घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन, लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
मरीज HMIS पोर्टल से घर बैठे ही (MP Hospital) अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे उनका समय भी बचेगा और उन्हें लंबी लाइन में भी नहीं लगना होगा। ये पूरा डिजिटल होगा। इसमें मरीज की जानकारी ऑनलाइन भरना होगा इसके बाद डिजिटल पर्चा बन जाएगा। इसके बाद सीधे डॉक्टर को दिखाया जा सकेगा।
ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से किसी भी हॉस्पिटल में हो सकेगा इलाज
HMIS पोर्टल मरीजों की सुविधा, उनकी हेल्थ प्रोफाइल, इलाज की ट्रैकिंग, संसाधनों का सही इस्तेमाल करने और अच्छी निगरानी के लिए प्रभावी साबित होगा।
इस पोर्टल पर दवा, उपकरण साफ्टवेयर, MP औषधि, EMMS और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चीजों को पोर्टल के साथ जोड़ दिया जाएगा। इससे निगरानी आसान हो जाएगी।
इसमें मरीज का रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से वह किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेगा। साथ ही रफरल मरीज को तत्काल इलाज में सरलता होगी।
दूसरे राज्यों में भी होगा अध्ययन
इस पोर्टल को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर (MP Hospital) जानकारी ली। साथ ही कहा कि दूसरे राज्यों में भी इस पोर्टल का अध्ययन किया जाए।
ये भी मिलेगा लाभ
– मरीज अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकेंगे।
– इसके माध्यम से रोगी अपना हेल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन देश के किसी भी अस्पताल में दिखा सकेंगे।
– इस पोर्टल से टेलीमेडिसिन से इलाज करवाने में भी आसानी हो जाएगी।
– ये पता करना भी आसान होगा कि किस डॉक्टर ने कितने रोगी देखे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: PM श्री एयर एंबुलेंस बनी वरदान: रीवा के मरीज गोविंदलाल को मिला सेवा का पहला लाभ, भोपाल किया रेफर