Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में डॉक्‍टर पर हमला: दुर्ग में इलाज कराने आए मरीज ने डॉक्‍टर को पीटा, IMA हॉस्पिटल में फीस मांगने पर विवाद

CG Durg Attacked Doctor: दुर्ग में इलाज कराने आए मरीज ने डॉक्‍टर को पीटा, IMA हॉस्पिटल में फीस मांगने पर विवाद

author-image
Sanjeet Kumar
CG Durg Attacked Doctor

CG Durg Attacked Doctor

CG Durg Attacked Doctor: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में डॉक्‍टर से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां देर रात इलाज कराने के लिए गए मरीज ने डॉक्‍टर को ही पीट दिया। डॉक्‍टर ने मरीज का इलाज किया इसके बाद जब फीस मांगी तो मरीज ने डॉक्‍टर की पिटाई कर दी। साथ ही अस्‍पताल में मरीज व उसके साथियों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले की शिकायत खुर्सीपार थाने में की गई है।

Advertisment

भिलाई के खुर्सीपार स्थित आईएमआई हॉस्पिटल (CG Durg Attacked Doctor) के संचालक राजेश कुमार पर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना 2 नवंबर देर रात की है। जब अस्पताल के संचालक राजेश कुमार ने खुर्सीपार थाने में इसकी लिखित शिकायत कराई है।

इलाज का खर्च मांगा तो की मारपीट

संचालक राजेश कुमार ने बताया कि राजीव नगर के रहने वाले अमित मौर्य उनके पास इलाज (CG Durg Attacked Doctor) के लिए देर रात पहुंचे। अस्पताल में उसका इलाज करते वक्‍त देखा कि उसके पैर में चोट लगी हुई थी। उसे भर्ती होने के लिए कहा गया। उसने भर्ती होने से मना कर दिया।

इसके बाद प्राथमिक इलाज का खर्च 700 रुपए मरीज से मांगे गए। इस पर अमित मौर्य ने आक्रोशित होकर डॉक्टर के साथ गाली-गलौज की। साथ जान के से मारने की धमकी दी। साथ ही इलाज की फीस मांगे जाने पर डॉक्‍टर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसा: रायपुर-बिलासपुर रोड में निकली छड़ बोलेरो के टायर में घुसी, पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

मारपीट के फुटेज सीसीटीवी में हुए कैद

अमित मौर्य ने डॉक्टर (CG Durg Attacked Doctor) से कहा कि वह उल्टा एक हजार रुपए उसे दे, क्योंकि उसे शराब पीना है। डॉक्टर ने मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं डॉक्टर को आंख सीने और पेट में चोट भी आई है। फिलहाल इस पूरे मामले पर अब खुर्सीपार पुलिस अमित मौर्य की तलाश कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शत्रु के घर में पहुंचकर बलवान होने वाले हैं शुक्र, शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन

Advertisment

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News durg news durg police CCTV Durg Crime CG Durg Attacked Doctor Patient attacked IMA Hospital durg IMA Hospital CCTV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें