Advertisment

कोरबा के हॉस्पिटल में तोड़फोड़: मैनेजमेंट ने दिया 5 लाख का बिल, न्‍यू कोरबा अस्‍पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़

korba News: कोरबा के हॉस्पिटल में तोड़फोड़, मैनेजमेंट ने दिया 5 लाख का बिल, न्‍यू कोरबा अस्‍पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़

author-image
Sanjeet Kumar
korba News

korba News

korba News: छत्‍तीसगढ़ कोरबा के न्‍यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि अस्‍पताल में डॉक्‍टर्स ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है। इसी के साथ ही मौनेजमेंट (korba News) के द्वारा मरीज के परिजनों को पांच लाख रुपए का बिल थमा दिया था। हालांकि अभी मामला खुलकर सामने नहीं आया है कि असल वजह क्‍या थी। यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1851494076497166558

जानकारी के अनुसार कटघोरा में एक व्‍यक्ति सड़क (korba News) हादसे का शिकार हो गया। जिसे गंभीर हालत में न्यू कोरबा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मरीज का इलाज किया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को 5 लाख रुपए का बिल दे दिया। इस पर गुस्‍साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

अस्‍पताल में चल रहा था गंभीर मरीज का इलाज

जानकारी मिली है कि कटघोरा (korba News) निवासी कुलदीप सिंह 21 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसका इलाज न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोसाबाड़ी में कराया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान परिजनों और डॉक्‍टर्स के बीच मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि परिजनों ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया।

ये खबर भी पढ़ें: CG WEATHER UPDATE: राजधानी समेत बस्तर संभाग में बारिश की संभावना, 31 अक्टूबर के बाद गिरेगा पारा

Advertisment

इस वजह से भड़के मरीज के परिजन

जानकारी मिली है कि 21 अक्‍टूबर को मरीज (korba News) के घायल होने पर उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 29 अक्टूबर की शाम मरीज की तबीयत बिगड़ी। उसके शरीर में इन्‍फेक्शन फैलने लगा। इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन पहले परिजनों को नहीं दी। मरीज को दूसरी जगह रेफर करने की बात कही। इसके बाद परिजन नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत। दोनों पक्षों ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रामपुर सिविल लाइन थाने जाकर की है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बदलेगा पाठ्यक्रम: अगले शैक्षणिक सत्र में नया सिलेबस पढ़ेंगे बच्‍चे, इन क्‍लास की तैयार हो रही 33 किताबें

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Korba Crime korba police new korba hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें