Advertisment

Chhattisgarh News: रायपुर AIIMS में मरीज ने किया सुसाइड, 4 दिन पहले इमरजेंसी वार्ड से हुआ था लापता, अस्पताल में पीछे की ओर लटकी मिली लाश

Chhattisgarh News: रायपुर AIIMS में मरीज ने किया सुसाइड, 4 दिन पहले इमरजेंसी वार्ड से हुआ था लापता, अस्पताल में पीछे की ओर लटकी मिली लाश

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: रायपुर AIIMS से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एम्स में भर्ती एक मरीज ने सुसाइड कर लिया है। बताते हैं चार दिन से मरीज अस्पताल से लापता था। जिसकी लाश गमछे के सहारे ग्रिल से लटकी मिली है। आमानाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_652038" align="alignnone" width="545"]publive-image रायपुर एम्स में सुसाइड करने वाला मरीज महेंद्र कुमार उपाध्याय।[/caption]

चार दिन पहले अचानक गायब था मरीज

आमानाका थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम महेंद्र कुमार उपाध्याय (57) है। वह इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। 4 दिन पहले गुरुवार को वह अस्पताल से अचानक गायब हो गए। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था। स्टाफ ने उन्हें आसपास वार्ड में तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नजर नहीं (Chhattisgarh News) आए।

तेज बदबू आने पर सुसाइड का पता चला

सोमवार दोपहर को AIIMS कैंपस के पीछे से तेज बदबू आई। जांच की गई तो अस्पताल के पीछे बने टीन शेड रूम के अंदर लाश लटकी मिली। जिसके बाद आमानाका पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। मृतक की लाश गमछे के सहारे एक ग्रिल पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

एम्स की लापरवाही आई सामने

सुसाइड मामले में फिलहाल पुलिस AIIMS में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। मरीज के अस्पताल से अचानक गायब होने के बाद से एम्स प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही (Chhattisgarh News) है।

15 दिन पहले निजी अस्पताल में भी मरीज ने खुदकुशी की थी

पंद्रह दिन पहले यानी 25 अगस्त को रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल से कूदकर एक मरीज ने जान दे दी थी। मरीज ओडिशा से रायपुर इलाज के लिए आया था। उसे माइग्रेन की शिकायत थी। रविवार शाम को अचानक उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौत हो गई। इस मरीज के अस्पताल से कूदने का वीडियो भी वायरल हुआ (Chhattisgarh News) था।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News: सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के सीनियर न्यायिक अधिकारी की पत्नी की मौत की CBI जांच के निर्देश दिए, रंजना की मां-भाई ने खुदकुशी पर जताई थी आशंका

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज raipur aiims patient commits suicide in raipur aiims patient commits suicide in aiims रायपुर एम्स रायपुर एम्स में मरीज ने किया सुसाइड एम्स में मरीज ने किया सुसाइड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें