Advertisment

Patiala Road Accident: साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर ! धड़ से अलग हुआ सिर, भयानक खबर

पंजाब के पटियाला से सामने आ रही है जहां पर दिल्ली का दर्दनाक कंझावाला कांड दोहराया है। यहां पर एक साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी।

author-image
Bansal News
Patiala Road Accident: साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर ! धड़ से अलग हुआ सिर,  भयानक खबर

Patiala Road Accident: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के पटियाला से सामने आ रही है जहां पर दिल्ली का दर्दनाक कंझावाला कांड दोहराया है। यहां पर एक साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जहां पर भयानक टक्कर में युवक का सिर धड़ से अलग होकर स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे में जा लगा। इस मामले में आरोपी फरार चल रहे है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा हादसा

आपको बताते चलें कि, पंजाब के पटियाला में साइकिल सवार नवदीप कुमार के साथ हादसा हुआ है जहां पर नवदीप कुमार नाम का शख्स अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था इस दौरान कार ने टक्कर मार दी। जहां पर किसी ने मृतक के फोन से उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी तो परिजन हादसे वाले जगह पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई । यहां पर मौके पर सड़क पर खून और गाड़ी के टायरों के निशाने थे. पुलिस इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक खाली प्लाट में खड़ी गाड़ी के पास पहुंची. जहां गाड़ी नंबर प्लेट टूटी हुई मिली. लेकिन मृतक युवक नवदीप कुमार के धड़ से अलग हुआ सिर वहां भी नहीं मिल पाया। माना जा रहा है कि, घटना के बाद आरोपियों ने गाड़ी के नंबर प्लेट को तोड़ दिया था।

मामले में जल्द गिरफ्तारी की उठी मांग

यहां पर बताया जा रहा है कि, उनके परिवार में नवदीप अकेला कमाने वाला था. वो शादियों में कॉफी बनाने का काम करता था. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक के भाई संजीव का आरोप है कि आरोपी उसके भाई का सिर अपने साथ ले गए हैं।

latest news in hindi Punjab news Punjab News in Hindi Trending Story Kanjhawala Case in Patiala Navdeep Kumar Road Accident patiala news patiala police Patiala Road Accident Scorpio car hit Navdeep in Patiala पटियाला पुलिस पटियाला सड़क दुर्घटना पटियाला समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें