Terrorist Shahid Latif Killed in Pakistan: पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकी शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने शाहिद लतीफ को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि आतंकी शाहिद लतीफ भारत में मोस्टवॉन्टेड था। भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था।
पठानकोट हमले में शहीद हुए थे सात जवान
बता दें कि साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर जैश के आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे। जिसका मास्टरमाइंट आतंकी शाहिद लतीफ था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आतंकी शाहिद लतीफ को सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गोली मारी गई। आतंकी को मारने के लिए हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उसे गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना था शाहिद लतीफ
बता दें की शाहिद लतीफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना था और वह काफी दिनों से पाकिस्तान के सियालकोट में छिपा हुआ था। लेकिन बुधवार को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसे 12 नवंबर 1994 को भारत में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे 16 साल जेल की सजा सुनाई थी। सजा पूरी करने के बाद वह 2010 में वाघा के रास्ते पाकिस्तान चला गया। भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत वांटेड था।
एनआईए लगातार उसकी तलाश कर रही थी। भारत में जेल की सजा काटने के बाद भी उसने गुनाह का रास्ता नहीं छोड़ा था और वह लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था। इसी कड़ी में उसने पठानकोट में आतंकी हमले की साजिश रची थी। पठानकोट में 2 जनवरी 2016 को आतंकी हमला हुआ था। जिसका वह मुख्य साजिशकर्ता था। उसने सियालकोट में बैठकर ही इस हमले को अंजाम दिया था। हमले के लिए उसने जैश के चार आतंकियों को ट्रेनिंग देकर पठानकोट भेजा था।
ये भी पढ़ें:
Ahmedabad News: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
IND vs AFG: कप्तान शाहिदी ने कहा जब राशिद खान का दिन होता है, वो उस दिन कुछ भी कर सकता है