Advertisment

Pathaan Movie Review LIVE: कही हो रहा है विरोध तो कही फैंस मना रहे ढोल- नगाड़ों के साथ ‘पठान’ का जश्न

Pathaan Movie Review LIVE: कही हो रहा है विरोध तो कही फैंस मना रहे ढोल- नगाड़ों के साथ ‘पठान’ का जश्न Pathan Movie Review LIVE: Protest is happening somewhere and fans are celebrating 'Pathan' with drums and drums sm

author-image
Bansal News
Pathaan Movie Review LIVE: कही हो रहा है विरोध तो कही फैंस मना रहे ढोल- नगाड़ों के साथ ‘पठान’ का जश्न

मुंबई। आखिरकार कई मुश्किलों का सामने करते हुए शाहरुख खान कि कमबैक फिल्म पठान ने सिनेमा हॉल तक पहुंच ही गई। जब से फिल्म का टीजर आया है तब से ही इसको विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इस विवाद ने बेशर्म रंग गाना आने के बाद तो और भी तूल पकड़ लिया था । लेकिन अब फिल्म बड़े पर्दे पर पहुंच गई। रिलीज के दिन भी जहां फिल्म को एक तरफ रिलीज के दिन भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब शाहरुख खान के फैंस भी उनके समर्थन में आ गए है।

Advertisment

मुंबई में ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

शाहरुख खान कि फैन फॉलिंग किसी से छुपी नहीं है। उनके फैंस पठान के रिलीज के दिन को स्पेशल बनने के लिए जश्न मना रहे है। पठान के समर्थन में फैंस मुंबई के गेयटी गैलेक्सी के बाहर इकट्ठा हुए और ढोल नगाड़ों के साथ पठान का जश्न मनाया ।

कोलकाता में भी दिखा जश्न का माहौल

शाहरुख खान कि फिल्म पठान रिलीज के बाद कमाल करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में कोलकाता शहर में फैंस 'पठान' का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। शहर में थिएटर के बाहर किंग खान के पोस्टर लगे हुए है। फैंस भी ढोल नगाड़ों के साथ लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर भी नजर आ रही हैं।

Advertisment

इंदौर में एक शो कैंसिल

पठान के टीजर रिलीज से हुआ सफर फिल्म के रिलीज के दिन तक पीछा नहीं छोड़ रहा है। रिलीज के दिन इंदौर में आईनाक्स में पठान फिल्म को लेकर हिंदू जागरण मंच ने जमकर विरोध किया। इसका खामियाजा फिल्म के पहले शो को भुगतना पड़ा है। जिस वजह से पहले शो को कैंसिल करना पड़ा है।

दीपिका पादुकोण शाहरुख खान जॉन अब्राहम pathan movie review pathaan movie latest news pathaan movie release date pathaan movie review Pathaan Movie Review LIVE pathaan review pathaan twitter review pathan first day collection pathan review aajtak twitter review of pathaan movie पठान रिव्यू पठान रिव्यू आजतक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें