Advertisment

Pathan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग पर विरोध करने पहुंचे लोग

author-image
Bansal News
Pathan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग पर विरोध करने पहुंचे लोग

जबलपुर। फिल्म स्टार शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध का असर उनकी नई मूवी डंकी की शूटिंग पर भी पड़ने लगा है। जैसे ही लोगों को पता चला कि उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है तो कुछ लोग वहां पहुंच गए विरोध जताना शुरू कर दिया। Pathan Controversy बता दें कि जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुआंधार औऱ भेड़ाघाट जलप्रपात पर शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी की शूटिंग बीते तीन दिनों से यहां चल रही थी। जैसे ही कुछ संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो वे यहां विरोध जताने के लिए पहुंच गए। हलांकि जानकारी के मुताबिक यहां इस मूवी की शूटिंग शुक्रवार को ही खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते यहां शहरुख खान सिहित अन्य कोई बड़ा एक्टर मौजूद नहीं था।

Advertisment

यहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीते दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान विरोध जताने पहुंचे एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को को पार करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेट्स के पार नहीं जाने दिया। इस दौरान विरोध जता रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां शूटिंग की अनुमति दिए जाने के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति ली गई थी। यहां विरोध करने पहुंचे लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शूटिंग रोके जाने की मांग की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में Pathan Controversy पठान मूवी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे एमपी में बैन करने की बात कही थी। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी निंदा की थी।

pathan pathaan "Boycott Pathan boycott pathaan boycott pathan movie Pathan Boycott pathan movie pathan movie boycott pathan trailer Pathan Controversy pathaan controversy pathaan film controversy pathaan trailer pathan controversy live pathan deepika bikini controversy pathan film controversy pathan movie controversy pathan movie song pathan song pathan song controversy pathan song controvery shahrukh on pathan controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें