भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पठान फिल्म के विरोध मैं उग्र प्रदर्शन किया गया। प्रान्त संयोजक बजरंगदल सुशील सुडेले ने कहा कि यह बॉलीबुड जानबूझ कर हिन्दू को अपमानित करने का प्रयास लगातार करता है, बेशरम रंग और भगवा रंग के अश्लील कपड़े, क्या करना चाहता है बॉलीवुड? जो इसके अभिनेता हैं वो देश विरोधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं। अब ऐसे लोग केवल हिन्दू का अपमान ही कर सकते हैं। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में हिंदुओं के आस्था का केंद्र भगवा रंग को अपमानित करते हुए बेशर्म रंग नाम देने की कोशिश की गई। हम केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि इस बेशर्म पठान मूवी को सम्पूर्ण देश मैं बेन किया जाए।
फ़िल्म पठान के पोस्टर जला कर बजरंग दल भोपाल विभाग के नेतृत्व मैं विरोध प्रदर्शन किया गया, विरोध प्रदर्शन में प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख जीतेन्द्र चौहान, विभाग संयोजक दिनेश यादव , विभाग सह संयोजक अभिजीत सिंह , विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल, जिला मंत्री चंद्र प्रकाश सबनानी, जिला मंत्री मनीष कारा , सह मंत्री गोविन्द खटीक , धनराज राजपूत, जिला संयोजक – उपेंद्र शर्मा, नीरज प्रजापति, सुनील सोनी, भूपेंद्र गुर्जर, सह संयोजक राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश मालवीय,गुलशन प्रजापति, ब्रजेन्द्र प्रजापति, पवन धाकड़, दीपक बेध, हिमांशु शर्मा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।