मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने शानदार प्रदर्शन के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही ये भारत में अब तक की नंबर एक हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित ‘पठान’ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
‘PATHAAN’ 50 DAYS… STILL PLAYING IN 20 COUNTRIES… #Pathaan celebrates 50 days at *cinemas* today… Being screened at 800 cinemas in #India and 135 cinemas across international markets.#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRF #SiddharthAnand pic.twitter.com/eD5hdIVukG
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2023
50 दिन की उपलब्धि हासिल
वाईआरएफ के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।