Pathaan Trailer OUT : बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर बवाल में फंसी फिल्म पठान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जहां पर एक्शन थ्रिल और सस्पेंस से भरा ये ट्रेलर जोरदार एक्शन से भरा है।
यहां देखें ट्रेलर
आपको बताते चले कि, फिल्म का दो मिनट 34 सेकंड का ट्रेलर मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया के चरित्र को ‘‘ अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ’’ कहते सुना जा सकता है। शाहरुख खान फिल्म में एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में उन्हें ‘‘पार्टी पठान के घर रखोगे, तो मेहमान नवाज़ी के लिए पठान तो आएगा और पटाखे भी लाएगा’’ कहते सुना जा सकता है।
दीपिका की भगवा बिकिनी पर हुआ था बवाल
आपको बताते चलें कि, फिल्म का टीजर और बेशरम रंग गाना रिलीज होने के बाद विवादों में आ गया था। जहां पर उसपर दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ। अब शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख का जोरदार एक्शन सीन देखने को मिला है।
2023 की पहली रिलीज होगी पठान
आपको बताते चलें कि, यह 2023 की पहली बड़ी रिलीज होगी जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय और राम चरण ने तमिल और तेलुगु भाषा में ‘पठान’ का ट्रेलर जारी किया। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता सलमान खान भी अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। ऐसी खबरें हैं कि ‘यशराज फिल्म्स’ अपनी कुछ जासूसी फिल्मों को जोड़कर ‘स्पाई वर्ल्ड’ बनाना चाहता है। इसमें सलमान की ‘टाइगर 3’ भी शामिल है, जिसके इस साल के अंत में रिलीज होनी की संभावना है। इसमें शाहरुख अपने पठान के किरदार में एक अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।