Advertisment

Pathaan OTT Release: 22 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना ना भूले मोस्ट वाच्ड मूवी पठान ! दिखेंगे डिलीट सीन भी

आप एक बार फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते है तो आपको अब ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा। जी हां ये फिल्म 'पठान' 22 मार्च  2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

author-image
Bansal News
Pathaan OTT Release: 22 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना ना भूले मोस्ट वाच्ड मूवी पठान ! दिखेंगे डिलीट सीन भी

Pathaan OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) की मोस्ट वाच्ड मूवी पठान तो आपने सिनेमाघरों में देखी ही होगी अगर आप एक बार फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते है तो आपको अब ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा। जी हां ये फिल्म 'पठान' 22 मार्च  2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

Advertisment

जानिए फिल्म ने कितनी की कमाई

आपको बताते चलें कि, रिलीज से पहले हुई कंट्रोवर्सी के बाद भी पठान ग्लोबली तौर पर सक्सेसफुल और ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है। जहां पर इस फिल्म ने घरेलू और ओवरसीज दोनों फ्रंट पर ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस नंबर बनाए हैं। वहाीं पर ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की थी जिसे थिएटर में रिलीज़ फिल्म में नहीं दिखाया गया था लेकिन फैंस को ये ओटीटी वर्जन में देखने को मिल सकता है.

Image

जानिए फिल्म में कौन-कौन है

आपको बताते चलें कि, फिल्म में शाहरुख खान के अलावा ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है। वही पर फिल्म ने बंपर कमाई ग्लोबली और घरेलू तौर पर की है।

Deepika Padukone Shah Rukh Khan OTT News John Abraham pathaan OTT Breaking News Pathaan Breaking News Pathaan Release On 22 March On Prime Video Shah Rukh Khan Starer Pathaan Release to 22 March On OTT Platform SRK Deepika and John Abraham Pathaan Release on 22 March On Prime Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें