Advertisment

Pathaan OTT Release Date: 25 अप्रैल को ओटीटी पर आएगी किंग खान की पठान ! 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

पठान के डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि ओटीटी पर रिलीज करने की तारीख सामने आई है जहां पर खुलासा हुआ कि पठान 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है।

author-image
Bansal News
Pathaan OTT Release Date: 25 अप्रैल को ओटीटी पर आएगी किंग खान की पठान ! 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

Pathaan OTT Release Date: रिलीज से पहले चर्चा में आ रही है मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) जहां पर सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है वहीं पर इससे पहले ही पठान के डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि ओटीटी पर रिलीज करने की तारीख सामने आई है जहां पर खुलासा हुआ कि पठान 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है।

Advertisment

फिल्म को लेना होना री-सर्टिफिकेशन

आपको बताते चलें कि,  दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘पठान’ के मेकर्स को विजुअल और हियरिंग Impairments  वाले लोगों के फायदे के लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी सबटाइटल, क्लोज्ड कैप्शन के साथ-साथ ऑडियो डिस्क्रिप्शन मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब फिल्म को पहले से बदलाव करने के बाद सीबीएफसी (CBFC) से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए भी कहा है.अदालत ने मेकर्स 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है।

क्या 25 जनवरी को होगी रिलीज फिल्म

आपको बताते चलें कि, फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर आएगी इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना जरूरी है.बता दें कि एक्शन-थ्रिलर ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी जिसे लेकर अदालत ने किसी प्रकार का फैसला नहीं किया है।

OTT Shah Rukh Khan शाहरुख खान pathaan pathaan ott shah rukh khan latest news shah rukh khan pathaan latest news shah rukh khan pathaan ott prime video release date shah rukh khan pathaan ott release changes shah rukh khan pathaan ott release date shah rukh khan pathaan theater release date पठान पठान ओटीटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें