Advertisment

Pathaan in Russia: अब रूस और सीआईएस में रिलीज होगी पठान, नोट कर ले ये रिलीज डेट

author-image
Bansal News
Pathaan in Russia: अब रूस और सीआईएस में रिलीज होगी पठान, नोट कर ले ये रिलीज डेट

मुम्बई।  Pathaan in Russia अभिनेता शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान” रूस और स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) में तीन हजार से अधिक परदों पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Advertisment

दुनियाभर में की थी 1000 करोड़ की कमाई

इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक फिल्म पठान ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। यह डबिंग के बाद रूस और सीआईएस में सबसे व्यापक रूप से रिलीज होने जा रही भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म 13 जुलाई को इस क्षेत्र में 3,000 से अधिक परदों पर रिलीज होगी।”

इन देशों को किया शामिल

सीआईएस देशों में आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

Advertisment
रूस pathaan पठान Actor Shahrukh KHan Pathaan in Russia शाहरूख खान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें