मुंबई। पठान के खिलाफ जितना विरोध हो रहा था , उसे देखकर फिल्म मेकर्स को फिल्म के बॉक्स – ऑफिस क्लेक्शन को लेकर काफी चिंता भी रही ही होगी। फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी धमाल मचाया हुए है। इसी बीच दीपिका पादुकोण पठान के प्रति लोगों की दीवानगी को देखने थिएटर पहुंची।
पठान का जब से टीजर आया था तभी से फिल्म चर्चा में रही। पठान के खिलाफ लंबे वक्त से विरोध हो रहा है और ये सिलसिला फिल्म के रिलीज के बाद भी जारी है। 25 जनवरी को पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज के पहले दिन से ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस कर लिया है। पठान का जादू पूरी दुनिया में छाया हुआ है।
पठान का जादू भारत में ही नहीं भारत के बहार भी देखने को मिल रहा है। अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 550 करोड़ का अकड़ा छु लिया है। पठान की छप्परफाड़ कमाई और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेंज देखते हुए दीपिका पादुकोण भी खुद को रोक नहीं पाई। जिसके चलते एक्ट्रेस अपने चाहनेवालों के बीच जा पहुंचीं।
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर दीपिका का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो नें एक्ट्रेस अपना चेहरा कलर किए और ऊपर से नीचे तक काले कपड़ पहनकर थिएटर पहुंची। उनका यह अंदाज वायरल हो रहा है। दीपिका पादुकोण मुंबई के बांद्रा में स्थित गेयटी गैलेक्सी में फैंस के बीच पहुंची थी।
अगर उनके आउट फिट की बात करें तो ब्लैक आउटफिट, ब्लैक कैप और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थी। दीपिका के बॉडीगार्ड उन्हें फैंस की भीड़ से बचाकर अंदर थिएटर तक ले गए और बाहर भी लाए। अभिनेत्री का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है।