Advertisment

Pathaan Controversy In MP : एमपी में प्रदर्शित न होने दी जाए फ़िल्म पठान,भगवा रंग का किया गया अपमान

author-image
Preeti Dwivedi
Pathaan Controversy In MP : एमपी में प्रदर्शित न होने दी जाए फ़िल्म पठान,भगवा रंग का किया गया अपमान

भोपाल। pathaan-controversy-in-mp- आज अखिल भारतीय संत समाज की mp breaking news पत्रकार वार्ता 21 दिसंबर की सुबह​ 11 बजे हुई। इस में प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिलानंद ने कहा कि फिल्म पठान में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है । इस रंग को पहनकर अश्लीलता फैलाई गई है। जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया एवं इस रंग को बेशर्म रंग की संज्ञा प्रदान की गई है। यह रंग हमारा साधु-संतों का रंग है त्याग तपस्या का रंग है। यह रंग भगवान के मंदिरों पर लहराने वाले ध्वज का रंग है। इस रंग को देखकर हर सनातन धर्मी प्रणाम करता है और इस रंग के बारे में इस प्रकार का फिल्मांकन संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Advertisment

अखिल भारतीय संत समाज यह चेतावनी देता है कि इस फिल्म में से यह गाने को पूर्ण रूप से हटाया जाए एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से यह मांग करता है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में किसी भी टॉकीज में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाए। अगर इस प्रकार से हमारे धारण करने वाले गेरुआ भगवा रंग को अपमानित किया जाएगा। तो साधु संतो को सड़कों पर आकर इसका जवाब देना होगा। हम फिल्म के निर्माता व हीरो और हीरोइन को भी चेतावनी देना चाहते हैं कि सनातन धर्म को किसी भी प्रकार से जो अपमानित करने का प्रयास करेगा। उसको साधु संत एवं सनातन धर्म कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय संत समिति सभी सनातन धर्मीयो से इस फिल्म के बहिष्कार का निवेदन करती है ।

publive-image

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 21, 2022

MP Breaking News yogi adityanath Deepika Padukone Lucknow lucknow police pathaan pathaan controversy hindu sant samaj mp sant samaj patha Pathaan Controversy News pathaan-controversy-in-mp- pathan vivad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें