Advertisment

Pathaan Box office Collection: किंग ऑफ रोमांस की फिल्म ने रचा इतिहास ! 800 करोड़ क्लब में करेंगी एंट्री

रिलीज के 4वें दिन फिल्म ने करोड़ों की कमाई की है, जो फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली और दंगल को पछ़ाड़कर 535 करोड़ की कमाई कर ली है।

author-image
Bansal News
Pathaan Box office Collection: किंग ऑफ रोमांस की फिल्म ने रचा इतिहास ! 800 करोड़ क्लब में करेंगी एंट्री

Pathaan Box office Collection: बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं पर रिलीज के 4वें दिन फिल्म ने करोड़ों की कमाई की है, जो फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली और दंगल को पछ़ाड़कर 535 करोड़ की कमाई कर ली है जिसके 800 करोड़ रूपए कलेक्शन होने की उम्मीद है।

Advertisment

जाने क्या कहता है बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन

आपको बताते चलें कि, पठान की 14वें दिन की कमाई की बात करें तो मंगलवार को फिल्म की कमाई में 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 8.15 करोड़ की कमाई की है, जिसमें से 7.95 केवल हिंदी का है। वहीं हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो ऑल इंडिया नेट कुल 430.70 करोड़ की कमाई की है. जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर अबतक पठान ने 446.60 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा वहीं मंगलवार यानी 14वें दिन की कमाई मिलाकर ऑल इंडिया ग्रॉस 535 करोड़ हो गया है.  वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने 870 करोड़ की कमाई करने की बात सामने आ रही है।

40 प्रतिशत की गिरावट हुई दर्ज 

सिनेमाघरों में पठान की बादशाहत बरकरार है जहां पर 13वें दिन की कमाई की बात करें तो रविवार यानी फिल्म के दूसरे रविवार के मुकाबले आधे से भी कम रहा. इसमें 40% तक की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक,  फिल्म ने 9-10 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। जो कम है। आपको बताते चले कि, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है।

Bollywood news दीपिका पादुकोण Deepika Padukone बॉलीवुड न्यूज Shah Rukh Khan शाहरुख खान John Abraham जॉन अब्राहम pathaan पठान pathaan movie pathaan box office collection pathaan news Pathaan collection Pathaan Total Collection पठान कलेक्शन पठान की कमाई पठान कुल कलेक्शन पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पठान मूवी Pathaan day 14 box office collection Pathaan World Wide Collection पठान 14वां दिन कलेक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें