Pathaan Box Office Collection Day 2: तमाम विरोधों के बाद किंग खान शाहरूख खान ( Actor Shahrukh) ने बता ही दिया कि, बादशाह, तो बादशाह होता है। जिसके साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स पर धुंआधार खाता खोला है तो वहीं पर 26 जनवरी वीकेंड वाले दिन कलेक्शन का आंकड़ा बढ़कर 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ आगे बढ़ गया है।
जानें दूसरे दिन पठान का कितना रहा कलेक्शन
आपको बताते चले कि, ‘पठान’ ने पहले ही दिन इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 और वॉर जैसी कई फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। बताया जा रहा है कि, स्पाई थ्रिलर ने पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि अन्य भाषाओं में 2 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का पूरा फायदा पहुंचा और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है. अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा दो ही दिनों में 100 करोड़ के पास हो गया है. यानी फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ पहुंच गया है।
बजट का आंकड़ा पार कर लेगी पठान
आपको बताते चलें कि, पठान फिल्म लगातार अपना रंग बॉक्स ऑफिस पर बिखेरती जा रही है जहां पर फिल्म ने 2 दिनों वाली कमाई के मामले में ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ जिया है. दरअसल केजीएफ 2 (हिंदी) की दो दिन की कमाई 100.74 करोड़ रुपये रही थी जबकि बाहुबली 2 ने दो दिन में 81.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। बता दें कि, इस फिल्म पठान का बजट 250 करोड़ का रहा है जिसमें इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर रीलीज किया गया था. हालांकि बाद में 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दी गई थीं। बता दें कि, फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स ने भी अहम रोल प्ले किए हैं. फिल्म में किंग खान ने एक रॉ एजेंट का रोल प्ले किया है जबकि जॉन विलेन के किरदार में हैं।