/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Krishi-Samridhi-Kendra.jpg)
खंडवा। किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य का हासिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार आज एक और किसान हितैषी योजना देश के किसानों के नाम पर लागू करने जा रही है। बताया जा रहा है इस योजना से खेती करने की राह आसान होगी। दरअसल आज पीएम का राजस्थान के सीकर में कार्यक्रम आयोजित है। इसी कार्यक्रम में पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की सौगात किसानों देने वाले है। पूरे देश में 1.25 लाख समृद्धि केंद्र स्थापित किए जाना प्रस्तावित है।
किसानों को पीएम की सौगत
इसके साथ ही पीएम किसानों को सल्फर कोटेड यूरिया और किसान सम्मान निधि की 14 वीं किश्त भी देने वाले है। आपको बता दें कि इसी सिलसिलें में खडंवा जिले में 211 कृषि समृद्धि केंद्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे किसानों को अब शहर में ही बहुत सी सुविधाएं मिलने लगेगी इसी वजह अब किसनों में खुशी देखी जा रही है।
किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को लाभ का व्यापार बनाने के लिए केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसान हितैषी योजनाएं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
केंद्रों पर मिलेगी ये सुविधाएं
किसान समृद्धि केंद्रों से किसान मिट्टी परीक्षण करना, कीट नाशक खरीदना और कृषि उपकरणों को किराए से लेना जैसे काम अब किसानों को अपने ही शहर में पूरे करने को मिलेंगे। सभी किसान समृद्धि केंद्र किसान विज्ञान केंद्रों और कृषि विश्वविद्यालय से सीधे जुड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 1700 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि किसानों के खातों में डालने का काम करेंगे।
लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम
लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
होमपेज पर आपको फॉर्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, यहां क्लिक करें
अब आपको Beneficiary List पर क्लिक करना होगा
अगले पेज पर आपको राज्य, जिला, गांव आदि की जानकारी देनी होगी
गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
पूरी डिटेल अब आपके सामने खुल जाएगी
ई-केवाईसी कराना जरूरी
अगर किसानों ने ई-केवाईसी भी नहीं कराया है तो भी पीएम किसान योजना के तहत रकम नहीं दी जाएगी। ई-केवाईसी की प्रक्रिया आप ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, सीएससी केंद्र पर जाकर भी ई-केवाईसी कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी
MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी
Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें