Advertisment

Paternity Leave: अब ‘पापा’ बनने पर मिलेगी 3 महीने की छुट्टी

Paternity Leave Now men will get 3 months leave after becoming a father vkj

author-image
deepak
Paternity Leave: अब ‘पापा’ बनने पर मिलेगी 3 महीने की छुट्टी

Paternity Leave: अगर आप नौकरी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि अब मां बनने के साथ साथ पिता बनने पर भी आपको अवकाश मिलेगा। मेटरनिटी लीव की ही तरह पेटरनिटी लीव भी दी जाएगी। आपको इस खबर पर यकीन नही हो रहा होगा लेकिन यह सच है। अभी तक आपने सरकारी या प्राइवेट कंपनियों की तरफ से महिला कर्मचारियों को दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश के बारे में ही सुना होगा। यह अवकाश 26 हफ्ते यानी करीब 6 महीने का होता है। लेकिन अब पिता बनने वाले पुरुषों को भी तीन महीने की छुट्टियां मिलेंगी और इसे पैटरनिटी लीव की कैटेगरी में रखा गया है।

Advertisment

खबरों के अनुसार देश की कुछ कंपनियों के साथ फाइजर इंडिया की तर्ज पर पिता बनने पर अपने पुरुष कर्मचारियों को 12 हफ्ते की पैटरनिटी लीव देगी। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कहा है कि पिता बनने के बाद कर्मचारी 2 साल के अंदर इन छुट्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई पैटरनिटी लीव लेता है तो उसे एक बार में कम से कम दो हफ्ते से मैक्सिमम 6 हफ्ते की छुट्टी मिल सकती है।

इन कंपनियों ने शुरू की पॉलिसी

क्योर फिट ने 6 महीने की छुट्टी देने की शुरूआत की है। इसके बाद JP मॉर्गन पे 16 हफ्ते, फाइजर ने 12 हफ्ते, नेट वेस्ट ने 12 से 16 हफ्ते, एक्सेंचर ने 12 से 16 हफ्ते की छुट्टियों देने की शुरूआत की है। इस पॉलिसी के अनुसार पिता बनने वाले कर्मचारी 2 साल के अंदर ये अवकाश ले सकते है।

maternity leave paternity leave benefits of paternity leave dove paternity leave fmla paternity leave paid maternity leave paternity paternity leave benefits paternity leave for men paternity leave pay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें