गुजरात। Patan Road Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पाटन ज़िले के वरही के पास जीप और ट्रक के बीच सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मामला दर्ज़ करके जांच की जा रही है।
जाने क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है जहां पर एक खड़े ट्रक से जीप के टकरा जाने पर चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। जिसमें एक घायल व्यक्ति की मौत से मृतकों की संख्या 7 हो गई है। बताते चलें कि, पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिये का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई. उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे और यह घटना राधानपुर के पास की बताई जा रही है।
Advertisements
जाने मृतकों की क्या हुई पहचान
आपको बताते चलें कि, इस घटना मेंं मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है। आपको बताते चलें कि, पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।