/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1tRNj41R-poster-1.webp)
हाइलाइट्स
- पातालकोट एक्सप्रेस से चोरी हुए थे जेवर
- बिना बिल सोना खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
- कुल 8.06 लाख के गहने किए बरामद
भोपाल से छपरा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में महिला यात्री के गहनों की चोरी का मामला अब पूरी तरह खुलासा हो चुका है। जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए बिना बिल सोना खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर 4.19 लाख के गहने बरामद किए हैं। इससे पहले भी पुलिस पांच आरोपियों को पकड़ चुकी थी।
पातालकोट एक्सप्रेस में चोरी की घटना
6 मार्च 2025 को ट्रेन संख्या 20423 पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल निवासी महिला यात्री अलका का ट्रॉली बैग चोरी हो गया था। बैग में सोने का हार, कंगन, अंगूठियां और अन्य जेवर थे। रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने पर महिला ने बैग खोला तो कीमती जेवर गायब थे। शिकायत दर्ज कराई गई और जीआरपी ने जांच शुरू की।
पहले ही 5 आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने पहले चरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.86 लाख रुपये के गहने बरामद किए। यह सोना चोरी की वारदात से जुड़ा हुआ था।
व्यापारी की गिरफ्तारी और बरामदगी
अब शेष आरोपी अजय कुमार उर्फ गंगाराम मेटकरी (निवासी खगड़िया, बिहार, वर्तमान में सांगोला, सोलापुर, महाराष्ट्र) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 35 ग्राम वजनी सोने के कंगन मिले, जिनकी कीमत 4.19 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी चोरी के गहनों की खरीद-बिक्री बिना बिल के करता था ताकि पुलिस और टैक्स विभाग की नजर से बच सके।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह सोमवंशी (थाना प्रभारी जीआरपी रानी कमलापति), सउनि आर.डी. तेकाम, प्रआर खेमंत पाण्डेय, आर. संदीप मीणा, आर. राहुल शर्मा, आर. राजपाल जाटव, अमित सक्सेना (साइबर सेल) और निधि सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/b2.webp)
चैनल से जुड़ें